दूल्हा दरवाजे पर लाया बारात, दुल्हन ब्यूटी पार्लर से फरार; लड़की वालों ने कहा- दहेज मांगा इसलिए चली गई

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में एक शादी समारोह उस समय चर्चा का विषय बन गया. जब शादी के दिन दुल्हन अचानक ब्यूटी पार्लर से गायब हो गई. यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मैरिज होम की है, जहां मंगलवार की रात यह घटनाक्रम सामने आया. वहीं दुल्हन के भागने की जानकारी होने पर दूल्हे पक्ष के लोग हंगामा करने लगे और दूल्हे की पिता की तबीयत बिगड़ गई. हालांकि थोड़ी देर बाद दुल्हन वापस आ गई लेकिन दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया.
फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती की शादी कोतवाली क्षेत्र के 25 वर्षीय युवक से तय हुई थी. दुल्हन को सजने-संवरने के लिए एक स्थानीय ब्यूटी पार्लर भेजा गया था, लेकिन वहां से वह पार्लर संचालिका और अपनी होने वाली नंद को चकमा देकर लापता हो गई. परिजनों द्वारा लगातार कॉल करने के बावजूद उसका मोबाइल बंद मिला, जिससे शादी वाले घर में तनाव और घबराहट बढ़ गई.
दूल्हे का शादी से इनकार
दुल्हन के गायब होने की खबर मिलते ही दूल्हे और उसके परिजनों में हड़कंप मच गया. इस मानसिक तनाव का असर इतना गहरा हुआ कि दूल्हे के पिता की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तत्काल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. रात करीब 9 बजे दुल्हन अपने माता-पिता के साथ वापस गेस्ट हाउस लौटी, लेकिन न तो वह तैयार थी और न ही उसने गायब होने का स्पष्ट कारण बताया. इस पर दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया.
दहेज मांग का लगाया आरोप
घटना से आहत वधू पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार पर अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है. कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि मामले की जांच चौकी प्रभारी को सौंपी गई है. दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई साक्ष्यों के आधारपरकीजाएगी.