उत्तर प्रदेशभारत

दुल्हन के घर को दूल्हे ने दूर से देखा, नहीं दिखाई दी वो ‘चीज’, चुपचाप वापस लौटा ले गया बरात; सदमे में घरवाले

दुल्हन के घर को दूल्हे ने दूर से देखा, नहीं दिखाई दी वो 'चीज', चुपचाप वापस लौटा ले गया बरात; सदमे में घरवाले

अतिरिक्त दहेज की मांग के चलते बरात वापस चली गई.

उत्तर प्रदेश के औरैया में दहेज में बाइक न खड़ी देख दूल्हा बिदक गया. उसने बाइक और 50 हजार रुपये की डिमांड की. दुल्हन के पिता ने इसके लिए थोड़ा वक्त मांगा. दूल्हा पक्ष दोनों चीजों के इंतजार करने लगा. इधर, दुल्हन पक्ष के लोग शादी की बाकी रस्मों की तैयारी में जुट गए. जब तैयारी पूरी हुई तो बरात को बुलाया गया. लेकिन दूल्हा समेत सभी बाराती वहां से रफूचक्कर हो गए. यह देख दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. मामला पुलिस तक पहुंचा है.

मामला औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरवा पट्टी का है. यहां के रहने वाले राजेश की बेटी की शादी 6 मार्च को थी. तय निश्चित समय पर बरात कानपुर देहात से आई. कार्यक्रम के दौरान अचानक दूल्हा पक्ष के द्वारा अपाचे बाइक और 50 हजार रुपए की अतिरिक्त डिमांड की गई, जिस पर दुल्हन पक्ष ने कहा कि शादी का कार्यक्रम आगे बढाएं, जो भी आपकी डिमांड है उसे पूरा किया जाएगा. जिसपर दूल्हा पक्ष ने तैयारी शुरू करने को कहा.

चुपचाप खिसकी बरात

दुल्हन के पिता का कहना है कि काफी इंतजार करने के बाद भी जब बारात नहीं पहुंची तो उन्होंने पड़ताल की. पाया गया कि दूल्हे समेत बारात चुपचाप भाग गई. दुल्हन की मां ने बताया कि 6 मार्च को बारात आई थी. बारातियों को अच्छे से बैठाया गया और नाश्ता पानी कराया. दरवाजे पर टीका करने का समय आया. इस दौरन वह आए नहीं और चुपचाप निकल गए. शिकायत पुलिस से की गई. मां का कहना है कि इस हरकत से उनकी बेटी काफी दुखी है. वह फांसी लगाने की कहती है.

50 हजार रुपये और बाइक की डिमांड

दुल्हन के भाई ने बताया कि जब बरात आई तो उन्होंने उनकी गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करवाया. उसमें कुछ ड्राइवर थे, उन्होंने उनके साथ हाथापाई की. दूल्हे का मामा ब्रजकिशोर दरवाजे की तरफ आया. उसके बाद उन्होंने 50 हजार रुपए और अपाचे मोटरसाइकिल की डिमांड की. इसपर उनसे कहा कि सबसे पहले दरवाजा रस्म करिए, जो भी डिमांड है वह पूरी की जाएगी. दूल्हे पक्ष ने बरात लाने को कहा. उसके बाद 20 मिनट तक कोई चहल कदमी नहीं दिखी. बरात चुपचाप चली गई.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button