दिल्ली-NCR में बीजेपी सरकार ने सांस लेना दूभर किया, चल रही प्रदूषण की सत्ता- अखिलेश यादव


सपा प्रमुख अखिलेश यादव
दिवाली से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा बहुत खराब हो गई है. वायु प्रदूषण इस स्तर तक पहुंच गया है कि लोगों की आंखों में जलन होने लग गई है. आसमान धुंध छाई हुई है. इस बीच समाजवादी पार्टी यानी सपा प्रमुख अखलिश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी बुनियादी जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
सपा प्रमुख ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘जिस बीजेपी सरकार ने जीवन की सबसे आमूलचूल जरूरत सांस लेना दूभर कर दिया है, उसके बाकी हर दावे बेकार हैं.’ आज एनसीआर मतलब नेशनल कैपिटल रीजन में केंद्र की बीजेपी सरकार नहीं बल्कि प्रदूषण की सत्ता चल रही है. राजनीतिक उठापटक में व्यस्त भाजपाइयों का आम जनता की बुनियादी आवश्यकता पर कोई ध्यान नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘देश की राजधानी और आसपास पराली जलाने से हर तरफ वायु प्रदूषण का प्रकोप है. बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग इसके सबसे बड़े शिकार हैं. बीजेपी की संकीर्ण राजनीति की वजह से यमुना नदी में बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश की तरफ से गंदा पानी आने से रोका नहीं जा रहा है. इससे जहरीले झाग की समस्या पैदा हो गई है, जिससे स्थानीय सरकार और जनता भाजपाई राजनीति से लड़ रही है. जल प्रदूषण की दोषी केंद्र सरकार है.’
ट्रैफिक की समस्या का भी नहीं हो पा रहा समाधान- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, केंद्र सरकार के अवांछित हस्तक्षेप के कारण ट्रैफिक की समस्या का भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे वायु और ध्वनि प्रदूषण हो रहा है. ट्रैफिक से जाम में फंसे लोगों की खीझ बढ़ती है और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है. एनसीआर की जनता को बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है.
दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि सुबह 9 बजे एक्यूआई 307 रहा है. हालांकि आनंद विहार में उसका स्तर 361 तक पहुंच गया. 301 से 400 के बीच एक्यूआई लेवल बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है.