दिल्ली-NCR में चढ़ा पारा, महाराष्ट्र में आफत की आंधी-बारिश; जानें UP-बिहार समेत 10 राज्यों में मौसम का हाल


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर तेवर दिखाने लगा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर UP-बिहार तक पारा तेजी से चढ़ने लगा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश आदि राज्यों में लू तक चलने लगी हैं. हालात को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना आदि राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को ही दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. हालांकि इस दौरान यहां आंधी पानी के भी आसार हैं. यहां एक हफ्ते से मौसम काफी मेहरबान रहा है और इन दिनों में तापमान 25-35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया था. सोमवार की सुबह चटख धूप निकली और दोपहर तक इतनी तेज गर्मी हो गई कि खुले में निकलना मुश्किल हो गया. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश और बिहार में सोमवार को तेज गर्मी रही, लेकिन मंगलवार को इन दोनों ही राज्यों में हल्की बारिश और बिजली कड़कने के आसार हैं.
महाराष्ट्र में आंधी-बारिश का कहर
उधर, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सोमवार को आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया. इस दौरान एक पेट्रोल पंप की छत गिर गई. वहीं कई पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की वजह से यातायात और बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक आंधी-तूफान और बारिश का ज्यादा असर बीड और मराठवाड़ा के लातूर, जालना व हिंगोली आदि में देखा गया. अधिकारियों के मुताबिक इस बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. खासतौर पर कोंकण के दोनों जिलों सिंधु दुर्ग और रत्नागिरी में फसलें चौपट हो गई हैं.
आंधी-बारिश के बीच राजस्थान में बढ़ी गर्मी
राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी पानी की स्थिति बनी हुई है. अलवर से लेकर जयपुर तक और उदयपुर से लेकर कोटा तक अगले कुछ दिनों तक आंधी-पानी की संभावना लगातार बनी है. बावजूद इसके राजस्थान के बाकी हिस्से में तापमान बढ़ रहा है. सोमवार को ही बीकानेर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. कुछ यही स्थिति जैसलमेर और बाड़मेर आदि जिलों में भी रही. मौसम विभाग के अगले तीन चार दिनों में यहां चलने वाली आंधी की वजह से तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.
पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर आदि पहाड़ी राज्यों में मंगलवार को तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक इन राज्यों के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी भी हो सकती है. इस दौरान कुछेक स्थानों पर बादल फटने पर बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने गुजरात में भी गरज के साथ हल्की बारिश की आशंका जाहिर की है. इसमें कहा गया है कि तटीय क्षेत्रों में नमी का स्तर बढ़ा रहेगा.