उत्तर प्रदेशभारत

दिल्ली में बारिश का अलर्ट, बिहार झारखंड में लू का अटैक; जानें 10 राज्यों के मौसम का हाल | Rain in Delhi heatwave Alert Bihar Jharkhand Rajasthan 4 May Weather News-stwd

दिल्ली में बारिश का अलर्ट, बिहार-झारखंड में लू का अटैक; जानें 10 राज्यों के मौसम का हाल

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के कई जिलों में पारा 43 डिग्री के पार बना हुआ है. मौसम विभाग ने लू (Heatwave) का अलर्ट जारी किया है. भीषण गर्मी, बढ़ते तापमान और लू के चलते झारखंड में केजी से लेकर कक्षा आठ तक कक्षाए बंद कर दी गई हैं. लू के चलते लोगों की जान भी जा रही हैं. इसको देखते हुए राज्य के मौसम विभाग अलग से भविष्यवाणी कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी लोगों के दिन के समय बाहर निकलने में खास सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन के दौरान आर्द्रता (Humidity) 15 प्रतिशत से 61 प्रतिशत के बीच रही है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते लू की स्थिति नहीं रहेगी. दिल्ली-एनसीआर के लोगों के उत्तर भारत के अन्य राज्यों की अपेक्षा थोड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें

दिल्ली के कुछ इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश

दिल्ली के स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर-पश्चिम के पास पहुंचा है. इसके कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन मौसम में खासा बदलाव देखा जाएगा. शनिवार को दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाको में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.

दिल्ली-NCR में 10 दिन तक नहीं चलेगी लू

मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले सप्ताह में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है. अगले 10 दिनों तक राजधानी दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की कोई संभावना नहीं है. जब तक दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं हो जाता है. तब तक दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.

इन राज्यों में चलेगी भीषण लू

मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र- कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में लू चलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान 7 मई (मंगलवार) को पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र कच्छ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में लू चलने का अनुमान जताया है.

तेलंगाना में 46 डिग्री तक पहुंचा तापमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में बताया कि शुक्रवार को रायलसीमा और तेलंगाना के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय आंध्र प्रदेश कई हिस्सों में दिन के समय अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री तक पहुंच गया था.

इन जगहों में बारिश का अलर्ट

इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि भारत के कुछ हिस्सों को आने वाले सप्ताह में लू की स्थिति से राहत मिलेगी. मौसम एजेंसी ने दक्षिण के कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. बारिश होने के चलते दक्षिण के कई इलाको के अधिकतम तापमान में कमी आने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.

तेज आंधी-तूफान का अलर्ट

आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाकों में शनिवार को तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है. तेज हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button