दर्शन करने बरसाना गए सास ससुर, मंदिर में दिखा जमाई तो कर दी पिटाई… जानें क्या रही वजह | UP Mathura In laws family beaten up man in Barsana radharani temple stwn


मथुरा में सास-ससुर ने की दामाद की पिटाई
वैसे तो मथुरा में रोजाना हजारो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते हैं, लेकिन इन्ही भक्तों की भीड़ में एक ऐसा मामला सामने आया जहां सास-ससुर और सालों ने मिलकर अपने ही जमाई की पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित जमाई की शिकायत दर्ज कर ली है. जमाई ने अपने सास-ससुर पर कई आरोप लगाए हैं. फिलहाल सभी लोग इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक मथुरा के बरसाना गांव में शुक्रवार को राधा रानी के मंदिर में कामिनी और हरि बाबू गए हुए थे. इन दोनों की मुलाकात मंदिर की सीढ़ियों पर उनके दामाद से हो गई. कामिनी और हरिबाबू के साथ उनके बेटे भी थे. जब सभी ने दर्शन कर लिए इसके बाद अचानक से एक शख्स की पिटाई होने लगी. कई लोगों ने मोबाइल हाथ में निकाल लिया और वीडियो बनाने लगे. पिटाई किसी और की नहीं बल्कि हरि बाबू और कामिनी के दामाद नीरज की हो रही थी.
विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
जब सभी को पता चला कि नीरज की पिटाई और कोई नहीं बल्कि उसके ही सास-ससुर और साले कर रहे हैं तो सभी को आश्चर्य हुआ. आखिरी ऐसी कौन सी वजह रही होगी कि सास-ससुर ने ही दामाद को धुन दिया. जैसे ही नीरज की पिटाई शुरू हुई उसके आस-पास अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई. काफी मशक्कत के बाद भीड़ को वहां से हटाया गया और नीरज को उसके ससुराल वालों से बचाया गया.
पिटाई के बाद नीरज पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस से ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नीरज ने बताया कि ससुराल वालों ने अपनी सारी जमीन लड़की के नाम कर दी है इस पर उनके बीच विवाद चल रहा है. पूरे ब्रज में जमाई की पिटाई का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO