उत्तर प्रदेशभारत

तेरा ही है अगला नंबर … ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ ने दी सपा प्रवक्ता को धमकी, कहा- तीन दिन में सिखाएंगे सबक

तेरा ही है अगला नंबर ... 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग' ने दी सपा प्रवक्ता को धमकी, कहा- तीन दिन में सिखाएंगे सबक

लॉरेंस बिश्नोई और तारिक खान

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तारिक खान को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने उन्हें फोन पर धमकी देते हुए खुद को कुख्यात माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया. टीवी डिबेट में मुखर होकर बोलने से नाराज आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि अगला नंबर तेरा ही है. वहीं जब तारिक ने कहा कि वह किसी लॉरेंस को नहीं जानते तो आरोपी ने उन्हें दो तीन दिन इंतजार करने को कहा और गालियां देते हुए फोन काट दिया.मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है. तारिक खान ने इस संबंध में बहराइच पुलिस में शिकायत दी है.

बताया कि आरोपी उन्हें दो महीने से फोन कर रहा था. वह अक्सर फोन पर गाली गलौज करता था. वह लगातार आरोपी के फोन कॉल को नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन शनिवार की शाम को आए फोन कॉल में वह सीधे जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी उनके टीवी डिबेट में शामिल होने और मुखर होकर अपनी पार्टी का पक्ष रखने से नाराज था.

पुलिस में दी शिकायत

आरोपी की तारिक खान से बातचीत की कॉल रिकार्डिंग इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी अवगत करा दिया है. इसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें लखनऊ बुलाया है. यदि जरूरी हुआ तो इस संबंध में डीजीपी से मिलकर भी शिकायत दी जाएगी. तारिक खान ने एसपी बहराइच को शिकायत देते हुए कहा कि बहुत संभव है कि यह कोई फर्जी आदमी है, लेकिन यह जो कोई है इसका पकड़ा जाना जरूरी है. उन्होंने कॉल रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध करा दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस कॉल रिकार्डिंग में आरोपी कह रहा है कि ‘सुधर के रहो, कहीं अगला नंबर तुम्हारा ना आ जाए’. बातचीत के बीच-बीच में वह अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है और ठीक से भाषण देने की चेतावनी दे रहा है. इसी बीच तारिक खान जब कहते हैं कि वो किसी बिश्नोई को नहीं जानते तो आरोपी बौखला जाता है और कहता है कि दो तीन दिन रूक, मैं बताता हूं कि बिश्नोई कौन है. बहराइच के एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलासं की मदद से जांच शुरू कर दी है. इसके लिए डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button