उत्तर प्रदेशभारत

तुम्हें और तुम्हारे सीएम योगी को जान से मार देंगे, खून से लिखा धमकी भरा खत | aligarh news Letter written in blood threat kill CM Yogi BJP leader rubi-stwma

तुम्हें और तुम्हारे सीएम योगी को जान से मार देंगे, खून से लिखा धमकी भरा खत

रूबी आसिफ खान

अलीगढ़ में भाजपा की जयगंज मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान को खून से लिखा धमकी भरा लेटर मिला है. लेटर में भाजपा नेत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस लेटर को रूबी के घर में फेंका गया है. लेटर फेंकने वाली महिला बुर्के में आई थी उसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. रूबी को इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं.

रूबी आसिफ खान को धमकी भरा लेटर चौथी बार मिला है. इस बार लेटर खून से लिखा गया है. लेटर में रुबी के साथ सीएम को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. रूबी को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है. पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड पाई है. बार-बार धमकी मिलने से रूबी का परिवार में सहमा हुआ है. कई बार उन पर हमला भी हो चुका है.

बुर्के में आई महिला ने फेंका घर में लेटर

थाना रोरावर इलाके में भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान के घर में देर रात एक लेटर फेंका गया. जब लेटर रूबी के हाथ लगा तो उसने पुलिस को सूचना दी. घर के सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए. फुटेज में देर रात बुर्का पहने एक महिला घर के दरवाजे के नीचे से लेटर डालती नजर आ रही है. लेटर रूबी को मिला तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घर में लेटर डालने वाली महिला की तलाश कर रही है. लेटर में लिखा है, ‘रूबी आसिफ खान तू राम मंदिर बनाने की बहुत खुशी बना रही है. तेरे योगी ने वहां मस्जिद तुडवा कर मंदिर बनवा दिया है. तेरे योगी को बो जल्द ही मार देंगे तुझे भी जान से मार देंगे. बहुत जल्द पूरे परिवार को.’

ये भी पढ़ें

2 बार हो चुका है हमला, जान से मारने की मिल चुकी है कई बार धमकी

रूबी आसिफ खान ने बताया कि उसके ऊपर 2 बार जानलेवा हमले हो चुके हैं. एक बार बेटी को पेट में गोली लगी थी. वहीं, एक हमले में उसके सिर के पास से गोली निकलने के कारण वह बाल बाल जान बच चुकी है. रुबी ने बताया कि उसे अब तक 2 बार जान से मारने की धमकी भरे पोस्टर घर पर और मोहल्ले में मिल चुके हैं.

रिपोर्ट-मोहित गुप्ता/अलीगढ़

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button