उत्तर प्रदेशभारत

तंदूरी रोटी के लिए कुरुक्षेत्र बना शादी समारोह, जमकर चले लाठी डंडे; 2 की मौत

तंदूरी रोटी के लिए कुरुक्षेत्र बना शादी समारोह, जमकर चले लाठी डंडे; 2 की मौत

अमेठी में तंदूरी रोटी को लेकर विवाद में 2 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात में तंदूरी रोटी पहले लेने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों की जान चली गई है. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. मौत की घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के बलभद्र पुर गांव के रहने वाले रामजियावन वर्मा के घर लड़की की शादी थी. बारात के आने तक शादी में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. सभी लोग तैयारियों में जुट हुए थे. इस बीच खाना शुरू हो गया. खाना बना रहे कारीगरों की तरफ से जैसे ही तंदूरी रोटी रखी गई, वैसे ही पहले लेने के चक्कर में रवि कुमार उर्फ कल्लू (18) और आशीष कुमार (17) के बीच विवाद शुरू हो गया.

शादी में दो युवकों की मौत

इसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों युवकों ने एक दूसरे की लाठी और डंडों से बुरी से पिटाई कर दी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरे विवाद में आशीष वर्मा की मौके पर मौत हो गई और रवि ने इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया. रामजियावन वर्मा ने बताया कि हम लोग अपने काम में लगे थे, तभी पता चला कि लड़ाई हो रही है.

‘रोटी को लेकर हुआ था विवाद’

दोनों के बीच पहले रोटी लेने को लेकर कहासुनी हुई थी. हम जब मौके पर पहुंचे तो दोनों लोग लड़ रहे थे. दोनों का हमने बीच वाचव कराया, लेकिन तब दोनों गंभीर रूप से घायल हो चुके थे. घटना के बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई थी.गौरीगंज सर्किल सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया की बारात के दौरान दो युवकों में मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों की ही मौत हो गई है.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button