उत्तर प्रदेशभारत

डिलीवरी बॉय को रास्ते में पड़ी मिली पिस्टल, लेकर पहुंच गया SSP ऑफिस; मिला 11 हजार का इनाम

डिलीवरी बॉय को रास्ते में पड़ी मिली पिस्टल, लेकर पहुंच गया SSP ऑफिस; मिला 11 हजार का इनाम

डिलीवरी बॉय को सम्मानित करते पुलिस अधिकारी

ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा व्यक्ति के चरित्र की सबसे बड़ी पहचान होती है. मेरठ में एक फूड डिलीवरी बॉय ने अपनी ईमानदारी से मिसाल कायम कर दी, जब उसे रास्ते में पड़ी हुई एक सरकारी पिस्टल मिली और उसने बिना किसी लालच के उसे पुलिस को लौटा दिया. उसकी इस ईमानदारी की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन ताडा ने 11 हजार रुपए की नकद धनराशि देकर उसे सम्मानित किया.

31 जनवरी 2025 को मेरठ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीरज कुमार अपनी ड्यूटी पूरी करके मोटर साइकिल से अपने घर गंगानगर लौट रहे थे. जब वे आईआईएमटी कॉलेज के गेट नंबर 4 के पास पहुंचे, तो अचानक एक जानवर उनकी बाइक के सामने आ गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में सिपाही नीरज कुमार गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उनकी सरकारी पिस्टल कहीं गिरकर गुम हो गई. पिस्टल में 10 कारतूस भी थे.

SSP ने 11 हजार रुपए से किया सम्मानित

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत पिस्टल की तलाश शुरू की और इसकी बरामदगी के लिए सूचना देने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की. पुलिस विभाग ने आस-पास के इलाके में कई बार तलाशी ली, लेकिन पिस्टल का कोई सुराग नहीं मिला. 3 फरवरी 2025 को मेरठ के गंगानगर निवासी श्रृंग यादव ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर पिस्टल और कारतूस सौंप दी.

ईमानदारी की हो रही प्रशंसा

श्रृंग यादव जोमैटो में बतौर फूड डिलीवरी बॉय काम करते हैं और घटना वाले दिन जब वे मेरठ की ओर जा रहे थे, तो उन्हें रास्ते में यह पिस्टल पड़ी हुई मिली थी. पिस्टल मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद थाने जाकर उसे सौंप दिया. मेरठ पुलिस प्रशासन ने भी श्रृंग यादव की ईमानदारी की प्रशंसा की. इस घटना से यह संदेश जाता है कि समाज में अच्छे और ईमानदार लोग अभी भी मौजूद हैं, जो बिना किसी लालच के सही रास्ते पर चलते हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button