उत्तर प्रदेशभारत

ज्ञानवापी: 31 साल बाद व्यास जी के तहखाने में हुई पूजा, आम लोगों को कब मिलेगी एंट्री? | Gyanvapi Varanasi puja in vyash ji ka tahkhana gate number 3 closed crowd Fajr namaz

ज्ञानवापी: 31 साल बाद व्यास जी के तहखाने में हुई पूजा, आम लोगों को कब मिलेगी एंट्री?

छावनी बना ज्ञानवापी परिसर, भीड़ रोकने के लिए पुलिस ने लगाया बैरियर

कोर्ट का फैसला आने के बाद गुरुवार को बनारस के ज्ञानवापी मंदिर में भव्य और दिव्य पूजा हुई. इसके लिए रात डेढ़ बजे से ही तैयारियां शुरू हो गई थी. इस पूजा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग भी पहुंचे थे. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंची और 5 प्रमुख लोगों को छोड़ कर बाकी सभी को बैरियर पर ही रोक दिया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ज्ञानवापी के गेट नंबर तीन को बंद कर दिया गया है. इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त में विधि विधान से मंगला गौरी की पूजा हुई.

जानकारी के मुताबिक कोर्ट का आदेश आने के बाद ज्ञानवापी में 31 साल बाद विधि विधान से मंगला गौरी की पूजा हुई है. यह पूजा प्रसिद्ध आचार्य ओमप्रकाश मिश्रा ने संपन्न कराया. इस मौके पर गणेश्वर शास्त्री द्रविण समेत पांच अन्य लोग भी मौजूद रहे. यह जानकारी गोकर्ण शुक्ल ने दी. उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में शिवभक्त ज्ञानवापी पहुंचने लगे थे. चूंकि अभी पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, इसलिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट नंबर तीन को बंद कर दिया गया.

नंदी के सामने बनाया छोटा गेट

वहीं नंदी भगवान के सामने बैरियर को तोड़ कर एक छोटा सा गेट बनाया गया है. उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी में जरूरी इंतजाम पूरे करने के बाद अगले दो से तीन दिनों के अंदर सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन के लिए गेट खोल दिए जाएंगे. बता दें कि 31 साल से ज्ञानवापी के अंदर मंगला गौरी के पूजन पर रोक लगी है. गोकर्ण शुक्ल के मुताबिक अब कोर्ट का आदेश आने के बाद और इस आदेश के मुताबिक पूजा शुरू हुई है.

ये भी पढ़ें

छावनी बना ज्ञानवापी

ज्ञानवापी में पूजा की प्रक्रिया रात में डेढ़ बजे शुरू हुई, लेकिन रात में 12 बजे से ही लोग ज्ञानवापी के बाहर जमा होने लगे थे. जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने भीड़ नियंत्रण के लिए रात में ही अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया. पुलिस ने मौके पर बैरियर लगाकर एक सुरक्षा घेरा बना दिया. इसके बाद रात में करीब डेढ़ बजे पूजा करने वाले पांच लोगों को नंदी के सामने छोटे गेट से अंदर जाने दिया गया. वहीं सुबह पूजा संपन्न होने के बाद फजिर की नमाज भी कराई गई. पुलिस को आंशका थी कि नमाज के वक्त बवाल हो सकता है. इसलिए पुलिस ने रात से ही पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

पैरोकारों को भी नहीं मिली एंट्री

ज्ञानवापी में पूजा के दौरान हिन्दू पक्ष के पैरोकारों को भी एंट्री नहीं मिली. पैरोकार सोहन लाल आर्य और वादिनी लक्ष्मी देवी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया और बाहर आकर टीवी 9 यूपी से बातचीत की. दोनों ने बताया कि वह बाबा का दर्शन करने के बाद व्यास जी के तहखाने में भी दर्शन करना चाहते थे. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया. दोनों पैरोकारों ने ज्ञानवापी को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग की.

रिपोर्ट: अमित सिंह, वाराणसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button