उत्तर प्रदेशभारत

जौनपुर: पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत, एसपी बोले- शौचालय में लगाई फांसी, डीएम ने ली बेटी की जिम्मेदारी

जौनपुर: पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत, एसपी बोले- शौचालय में लगाई फांसी, डीएम ने ली बेटी की जिम्मेदारी

(सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक मामले में शिकायत मिलने पर व्यक्ति को एक दिन पहले हिरासत में लिया था. एसपी के मुताबिक, उसने कोतवाली परिसर के शौचालय में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है. हालांकि, घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस और मृतक के घर के पास भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है.

संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुये जौनपुर के डीएम ने पूरी घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं. पूरा मामला शाहगंज कोतवाली का है. शुक्रवार को शाहगंज रोडवेज के पास जमील अहमद नामक व्यक्ति के 35 हजार रुपये शख्स ने गायब कर दिया था. जमील की शिकायत के बाद बड़ौना गांव के रहने वाले मटरू बिंद को पकड़कर पुलिस ने शाहगंज कोतवाली ले जाकर कस्टडी में रखी थी.

फांसी के बाद मचा हड़कंप

उसने शाहगंज कोतवाली परिसर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस कस्टडी में मौत की खबर से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा और डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने कोतवाली पहुंचकर जानकारी ली. डीएम-एसपी ने मृतक के घरवालों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि मृतक को एक मामले में शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था. कोतवाली परिसर स्थित शौचालय में शनिवार की सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

पुलिस कस्टडी में मटरू बिंद के कथित आत्महत्या की कहानी को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानते हुए न्यायहित में निष्पक्ष जांच के लिए जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं. पूरे मामले की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज को नामित किया गया है. घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पोस्टमार्टम हाउस सिद्दीकपुर के बाहर और मृतक के घर के पास भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं.

हर संभव मदद का आश्वासन

घटना के बाद जौनपुर के डीएम – एसपी ने मृतक के परिवारवालों से मिलकर उन्हें हरसंभव न्याय और उनकी मदद का आश्वासन दिया. डीएम ने मृतक की पत्नी से कहा कि उनकी बेटी की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. मजिस्ट्रीयल जांच से उन्हें न्याय दिलाया जाएगा.

घटना के बाद जौनपुर के जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए. आदेश मुताबिक, मटरू बिंद ने थाने के शौचालय में फांसी लगाई है. डीएम के मुताबिक, परिसर का शौचालय और बाथरूम एक ही है और शख्स ने वहीं पर फांसी लगाई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button