जेल में भी नहीं गई अकड़…. जमानत पर बाहर आकर दे रहा लड़की के घरवालों को धमकी | Withdraw the case, otherwise…! Miscreants are fearless in Kanpur; Openly threatened the victim’s family


प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नर की सख्ती के बाद भी अपराधी किस कद्र बेखौफ हैं यह अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए की नाबालिग के साथ गलत कर जेल गया आरोपी अब खुलेआम पीड़िता के साथ-साथ उसके परिवार जनों को भी धमकी दे रहा है की मुकदमे वापस कर लें, नहीं तो पुरे परिवार का जीना दूभर कर देगा.
किशोरी को बहला फुसला कर ले जाने के आरोपी ने जेल से छूटने के बाद मुकदमा वापस न लेने पर किशोरी के भाईयों को जान से मारने की धमकी दी है. आरोप है कि आरोपी अक्सर धमकियां देता है, जिससे परिजन खौफजदा हैं. किशोरी की मां की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है. आपको बता दें मामले में किदवई नगर निवासी महिला ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी का चमनगंज, गांधी पार्क निवासी फैज मोहम्मद आए दिन पीछा करता था.
पोक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था मामला
साल 2022 में नौबस्ता थाने में आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे उन्होंने दर्ज कराए थे. जिनमें से एक छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धारा में और दूसरा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में दर्ज कराया था. लेकिन इसके बाद भी आरोपी लगातार बेटी को परेशान करता रहता था. परिजनों ने बताया कि आरोपी की लगातार बढ़ रही हरकतों के चलते उनकी बेटी ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को दी थी.
आरोपी दे रहा जान से मारने की धमकी
साल 2023 में आरोपी बेटी को बहला फुसला कर भगाकर ले गया था. तब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. पीड़िता की मां ने बताया कि अब आरोपी जेल से छूटकर आने के बाद से आए दिन बेटों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. बताया गया की कुछ दिन पहले फोन कर आरोपी ने कहा कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो जीना दूभर कर दूंगा. नौबस्ता थाना प्रभारी जेपी पांडेय ने बताया कि पीड़िता के परिजनों को लगातार मिल रही धमकी के बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पीड़िता का परिवार दहशत में है और देर शाम घर के बाहर जाने से खौफ खा रहा है.