उत्तर प्रदेशभारत

जेल में बंद आजम खान ने अजय राय से मिलने से किया इनकार, वजह भी बता दी | Azam Khan refused to meet up congress president Ajay Rai sitapur jail

जेल में बंद आजम खान ने अजय राय से मिलने से किया इनकार, वजह भी बता दी

आजम खान ने अजय राय से मिलने से किया मना

सीतापुर की जेल में बंद सपा नेता आजम खान ने यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया. आजम खान ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी के पॉलिटिकल लीडर से नहीं मिलना चाहता हूं. आजम खान ने कहा कि परिवार के लोगों के अलावा वो किसी से नहीं मिलेंगे. यह इसलिए क्योंकि इस महीने वो जेल में केवल एक बार ही किसी से मिल सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 1 बजे आजम खान से मिलने वाले थे. मगर इससे पहले आजम खान ने अजय राय से मिलने से मना कर दिया. लखनऊ से निकलने से पहले अजय राय ने कहा था कि आजम खान का पूरा परिवार परेशान है, इसलिए उनसे मिलने का प्लान बनाया है. इसे सियासत से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें- आजम खान का हमदर्द क्यों बनना चाह रही है कांग्रेस?

क्या बोले अजय राय

अजय राज ने लखनऊ से निकलने से पहले कहा था कि इस मुश्किल वक्त में हम सबका फर्ज बनता है कि हम आजम खान के साथ खड़े रहें. जब हम भाजपा विधायक थे और वो मंत्री थे तब उन्होंने कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया. आज वो दुख की घड़ी में हैं तो हमारा उनसे मिलने का कर्तव्य बनता है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आजम खान से मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे थे.

क्यों सीतापुर की जेल में बंद हैं आजम, जानें पूरा मामला?

आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में जेल में बंद हैं. अब्दुल्ला आजम, आजम खान के छोटे बेटे हैं. उन्होंने 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्र ज्यादा दिखाई थी. वो उस वक्त 25 साल के नहीं थे, लेकिन दूसरे प्रमाण पत्र में उनकी उम्र बदलवा दी गई. आरोप था कि आजम खान ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया और अपने बेटे को चुनाव में उतारा. इस मामले में कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे व पत्नी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है. तीनों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई है.

यह भी पढ़ें- ‘टंकी नंबर 5’ वाले ‘खां साहब’ से ‘कैदी नंबर 338’ तक आजम की कहानी!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button