जेल के अंदर एक साथ आया दो लोगों को हार्ट अटैक! मौत के बाद मचा हड़कंप | Saharanpur district jail Two prisoners dies due to heart attack stwn

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जिला जेल में एक ही रात में दो लोगों की मौत हो जाने से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल यहां पर एक ही रात में एक कैदी और एक बंदी की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंपा गया है. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में मौत की वजह बीमारी बताई गई है. फिलहाल दोनों का पंचनामा कर पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर की जिला जेल में रेप के मामले में 54 साल के मेनपाल सजा काट रहे थे. वहीं एक चोरी के मामले में विचाराधीन बंदी 30 साल का हसन भी जेल में ही था. कैदी मेनपाल उत्तराखंड के मंगलोर का रहने वाला है, वहीं बंदी हसन यूपी के मुजफ्फरनगर का रहवासी बताया जा रहा है. जेल प्रशासन की मानें तो मेनपाल और हसन को शनिवार रात अचानक बहुत तेज सीने में दर्द उठा.
सीने में दर्द जब तेज हो गया तो दोनों को पहले तो जेल के चिकित्सालय में भर्ती किया गया. लेकिन, इससे भी आराम नहीं हुआ तो उन्हें तुरंत जिला हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टर्स ने दोनों का ट्रीटमेंट शुरू किया. इलाज के कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद पुलिस ने आनन-फानन में उनके परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया.
हार्ट अटैक से हुई मौत!
कैदी मेनपाल और बंदी हसन की मौत से पूरे जेल में सनसनी फैल गई है. वहीं जेल प्रशासन भी इस घटना के बाद से सकते में आ गया है. पुलिस ने फिलहाल दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके परिजनों को सौंपा है. वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. प्राथमिक जांच के बाद बताया जा रहा है कि दोनों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. फिलहाल जेल प्रशासन ने इस मामले में एक प्रेस नोट भी जारी किया है.