जेब में शराब की बोतल, नशे में धुत वार्ड बॉय… ये है कानपुर के सरकारी अस्पताल का हाल | Kanpur Government Hospital drunk ward boy Liquor bottle pocket stwd


शराब के नशे में धुत वार्ड बॉय
उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंख में पट्टी डाले बैठे हुए हैं. कानपुर के सरकारी अस्पताल उर्सला में भी ऐसी लापरवाही सामने आई है. जहां जनरल वार्ड में मरीजों की सेवा के लिए तैनात संविदा कर्मी अनुज नशे की हालत में गिर पड़ा. जेब में उसके शराब की बोतल भी मिली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर TV9 भारतवर्ष किसी भी तरह के दावे कि पुष्टि नहीं करता है.
अस्पताल के अंदर का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कानपुर के सरकारी अस्पताल उर्सला का है. वीडियो में शराब के नशे में दिख रहे कर्मचारी का नाम अनुज है. वह यहां पर मरीजों की सेवा में तैनात है. कुछ लोगों ने बताया कि ये संविदा कर्मी है. अस्पताल में एडमिट लोगों ने बताया कि यह कर्मचारी पूरे दिन नशे में रहता है. ज्यादा नशे में हो जाने के बाद यह मरीजों व तीमारदारों से झगड़ा, विवाद व जबरन पैसा वसूली भी करता है.
नशे में धुत वार्ड बॉय के जेब में शराब की बोतल
उर्सला अस्पताल में भर्ती जनरल वार्ड में मौजूद किसी तीमारदार के मिलने वाले ने यह वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि नशे में धुत कर्मचारी की जेब में शराब की बोतल पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें
नशे में धुत कर्मचारी को उठते समय लोगों ने शराब की बोतल को जेब से निकाल कर इसके बगल में रख दी. इसके बाद वीडियो बना रहे युवक पर भी यह संविदा कर्मी वार्ड बॉय भड़क गया. अपशब्द भी कहने लगा.
बैठाई गई जांच कमेटी
जनरल वार्ड में नशे में पड़े अनुज नाम के इस वार्ड बॉय को लेकर कानपुर उर्सला अस्पताल के निदेशक ने कोई जवाब नहीं दिया है. उर्सला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर बीसी पाल ने कहा कि वायरल वीडियो पर कमेटी बैठा दी गई .है नशे में धुत युवक अस्पताल का वार्ड बॉय स्टाफ है. इसकी शिकायत वार्ड में मौजूद मरीजों से बयान लेकर निदेशक को भेजी जा रही है. जल्दी कार्रवाई की जाएगी.