उत्तर प्रदेशभारत

जून तक नोएडा एयरपोर्ट के काम को पूरा करने का लक्ष्य, जानें- कब शुरू होगा हवाई अड्डा?

जून तक नोएडा एयरपोर्ट के काम को पूरा करने का लक्ष्य, जानें- कब शुरू होगा हवाई अड्डा?

नोएडा एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण काम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के निर्माण का काम जून तक पूरा किया जा सकता है. इसका निर्माण काम 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण के काम में देरी होने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसी महीने में 10 तारीख को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरीक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) की टीम यहां आएगी और एयरपोर्ट साइट का निरीक्षण करेगी. टीम ने एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया तो 15 मई तक उड़ान के लिए एयरोड्र्म लाइसेंस मिलने की संभावना है. वहीं अगर निरीक्षण के दौरान टीम को कमी नजर आती है, तो इसमें समय लगेगा.

एयरपोर्ट का काम होने वाला है पूरा

नायल के अधिकारी ने जानकारी दी की मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को एयरपोर्ट साइट का निरिक्षण किया था. एयरपोर्ट पर अब तक जो विकास कार्य हुए हैं उसकी समीक्षा बैठक मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की थी. साथ ही जिन वजहों ने एयरापोर्ट के काम में देरी हो रही है उनके बारे में जाना था. पहले फेज में 1334 हेक्टेयर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा होने वाला है.

एयरपोर्ट पर हो चुके हैं ये काम

एयरपोर्ट में सिर्फ टर्मिनल बिल्डिंग का काम ही बाकी है. एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज बनाए जा चुके हैं. टाइल्स भी लगाई जा चुकी है. इसके अलवा ई-गेट, एक्सीलेटर, और सेल्फ बैगेज ड्राफ्ट मशीनें तक लगाई जा चुकी हैं. हालांकि इंटरनेशलन टर्मिनल का काम पूरा होना अभी भी बाकी है. बताया जा रहा है कि इंटरनेशलन टर्मिनल का कुछ सामान विदेश से आना है. इसलिए इसको पूरा करने में समय लगेगा.

बता दें कि जो कंपनी एयरपोर्ट का निर्माण कर रही है उसको पहले फेज के तहत 30 जून तक काम पूरा करने लक्ष्य दिया गया है. अगर कंपनी समय सीमा में काम पूरा नहीं कर पाती तो उसके ऊपर कार्रवाई शुरू हो जाएगी. नायल के पास कंपनी ने सिक्योरिटी राशि जमा करा रखी है. अगर काम में देरी होती है, तो ये राशि जब्त की जा सकती है. साथ ही जुर्माना लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:दुल्हन ने कर दी हद पार 5 घंटे पार्लर में बिताकर जब वापस लौटी, देखते ही दूल्हे ने तोड़ दी शादी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button