उत्तर प्रदेशभारत

जयमाल पहनाते ही दूल्हे ने मारा जोरदार थप्पड़, रोते-रोते दुल्हन ने तोड़ दी शादी… खूब मचा हंगामा

जयमाल पहनाते ही दूल्हे ने मारा जोरदार थप्पड़, रोते-रोते दुल्हन ने तोड़ दी शादी... खूब मचा हंगामा

दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पर लगाया आरोप.

शादी एक लड़की के लिए सबसे खास दिन होता है. जिंदगी का वो लम्हा जब वो पीहर छोड़कर अपने दूल्हे राजा के घर चली जाती है. फिर सारा जीवन दूल्हे और उसके परिवार के नाम कर देती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक दुल्हन के साथ शादी के दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे वो कभी भूल नहीं पाएगी. दूल्हे ने उसे जयमाल पहनाते ही जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह देख दुल्हन ने कहा- मैं इससे शादी नहीं करूंगी.

बस फिर क्या था. दूल्हे की इस हरकत के बाद वहां हंगामा मच गया. घराती-बाराती आपस में भिड़ गए. दुल्हन पक्ष के कई लोग इस मारपीट में घायल हुए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ गया. सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया- शादी में हुए इस थप्पड़कांड की जांच जारी है. दुल्हन पक्ष से मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद पूरे गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुई इस शादी का ऐसा अंत होना क्षेत्र में चिंता और आक्रोश का कारण बन गया है.

घटना अतरौली थाना क्षेत्र की है. मोहन खेड़ा मजरा पहाड़पुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुई शादी में उस समय हंगामा मच गया जब दूल्हे ने जयमाला के दौरान दुल्हन पर हाथ उठा दिया. इस अपमानजनक घटना के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ विदा होने से इनकार कर दिया.

Dulhan

14 दिसंबर को तय हुई थी शादी

दुल्हन सरला की शादी 14 दिसंबर को तय हुई थी. बारात गंज भरावन से आई थी. समारोह की शुरुआत में द्वारचार की रस्म चल रही थी, तभी दूल्हे का छोटा भाई सतीश बैंड-बाजे को लेकर विवाद करने लगा. लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।लेकिन इसके बाद जयमाला की रस्म के दौरान फूलों की माला को लेकर बारातियों में फिर से विवाद शुरू हो गया. इसी बीच दूल्हे ने गुस्से में आकर दुल्हन पर हाथ उठा दिया. यह देख दुल्हन के परिवार ने विरोध किया, जिससे बारातियों और घरातियों के बीच मारपीट हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच

मारपीट में दुल्हन के पिता के भांजे सूरज, मुकेश, अशोक, दामाद सतीश और साढू की लड़की नैंसी घायल हो गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से भरावन अस्पताल पहुंचाया गया. फिर पुलिस को सूचना दी गई. मामले में पुलिसिया जांच जारी है. लड़की वालों का आरोप ये भी है कि दूल्हा नशे की हालत में आया था. उसने खूब सारी शराब पी रखी थी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button