जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को भी मार गिराया

Jammu-Kashmir Army Search Operation: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षाबलों ने एक सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के दौरान अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है. यह ऑपरेशन 9 अप्रैल से चल रहा था. शुक्रवार को पहले एक आतंकी को मारा गया था. अब सुरक्षाबलों ने दो और आतंकियों को ढेर कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है. फिलहाल पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं ताकि कोई और आतंकी छिपा न हो.
सेना की ओर से 9 अप्रैल से किश्तवाड़ के छात्रू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को भी मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अन्य आतंकियों की तलाश में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ पैरा कमांडो जुटे हुए हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों के साथ रामनगर थाना के प्रभारी पूर्व सिंह भी पुलिस जवानों के साथ जुटे हुए हैं.
Op Chhatru : Update
In the ongoing operations at #Chhatru, Kishtwar, despite bad and inclement weather, two more Pakistani terrorists have been eliminated. A large quantity of war like stores including One AK and One M4 rifle have been recovered.Operations are in progress.…
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 12, 2025
आतंकी गतिविधियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को रोकने और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (एनएच-44) पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है. यह राजमार्ग केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों को जोड़ता है. आतंकवादियों द्वारा हथियारों और सामान की तस्करी के लिए इसका इस्तेमाल करने की कोशिशों को नाकाम करने के उद्देश्य से सेना ने कई बड़े कदम उठाए हैं.
सेना ने राजमार्ग पर दिन-रात गश्त बढ़ा दी है. खास तौर पर संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण जगहों पर नजर रखी जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (एमवीसीपी) बनाए गए हैं. ये चेक पोस्ट अचानक जांच करते हैं, जिससे आतंकियों के लिए इस मार्ग का दुरुपयोग करना मुश्किल हो गया है. इन चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें-