जज साहब का कुत्ता… डंपी ने कराया गायब! 14 के खिलाफ केस, बरेली से लेकर पीलीभीत तक जांच में जुटी पुलिस | Hardoi Judge dog missing Police Investigation going on from Bareilly to Pilibhit stwd


जज साहब का गायब कुत्ता
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में जज साहब का कुत्ता गायब होने के मामले में नया मोड़ आ गया है. बरेली के रहने वाले जज हरदोई जिले में तैनात हैं. जज का कुत्ता गायब करने के मामले में पुलिस सनसिटी फेस वन के रहने वाले डंपी अहमद की तलाश में जुटी है. पुलिस की छानबीन में पता चला कि कुत्ते को वही ले गया है. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाली तो इसमें कुत्ता डंपी के पीछे-पीछे जाता दिख रहा है. जब वह वापस लौटा तो कुत्ता नहीं था.
थाना इज्जतनगर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कुत्ता करीब 6 महीने की देसी नस्ल का है. पुलिस ने डंपी की ससुराल सीबीगंज और दूसरी रिश्तेदारी पीरबहोड़ा में उसकी तलाश की है. इसके आलावा पीलीभीत में भी पुलिस ने दबिश दी लेकिन पुलिस को कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. न ही कोई पता चल सका है. पुलिस का कहना है कि डंपी घर में ताला डाल कर फरार हो गया हैं, जल्द ही गिफ्तार कर लिया जाएगा.
कुत्ता भौंकने पर शुरू हुआ विवाद
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सिविल जज हरदोई जिले में तैनात हैं. उनका परिवार अपने मकान सनसिटी मोहल्ले में रहता है. जज का कुत्ता अचानक ही गायब हो गया. जज की पत्नी का आरोप है कि कुत्ते के भौंकने पर कॉलोनी में कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था. उनकी बेटियों के साथ भी अभद्रता की गई थी.
ये भी पढ़ें
14 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
कुत्ता चोरी होने के बाद पुलिस पहले गुपचुप तरीके से कुत्ते को खोजती रही, लेकिन कुत्ते का कोई भी सुराग नहीं लगा. इसके बाद जज की पत्नी ने थाना इज्जतनगर में शिकायत की तो पुलिस ने सनसिटी के रहने वाले डंपी अहमद समेत 14 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है.
डंपी अहमद ने कराया कुत्ता गायब!
जज की पत्नी का आरोप है कि दबंगों ने कुत्ते के साथ कुछ अनहोनी कर दी है. पत्नी का यह भी आरोप है कि 16 मई को उनके कुत्ते के भौंकने को लेकर कॉलोनी में कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसी दिन कॉलोनी की डंपी अहमद ने उनका कुत्ता गायब कर दिया है. आरोप है कि डंपी अहमद और उनकी पत्नी रात में करीब 9 बजे उनके घर आए और दोनों बेटियों को बुलाकर अभद्रता की उसे समय पति घर पर नहीं थे, जबकि वह बीमार थी.
कुत्ते का कोई सुराग नहीं मिला
जानकारी मिलने पर उनके पति ने फोन से मामले की शिकायत सीओ अनीता चौहान से की, फिलहाल जज के कुत्ते को तलाशने के लिए थाना इज्जत नगर की पुलिस ने कई टीम बनाई है. लोगों से पूछता है की जा रही है, लेकिन अभी तक कुत्ते का कोई भी सुराग नहीं मिला है. इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह का कहना है कि छानबीन में यह पता चल गया है कि डंपी ही कुत्ते को ले गया है. उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर रखा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.