उत्तर प्रदेशभारत

चिल्ला भी नहीं पाए…जबतक नहीं हुई मौत तबतक दबाए रखा गला, पिता ही निकला 4 बच्चों का हत्यारा | UP Unnao Father killed four children give poison stwn

चिल्ला भी नहीं पाए...जबतक नहीं हुई मौत तबतक दबाए रखा गला, पिता ही निकला 4 बच्चों का हत्यारा

बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया

उन्नाव के बारासगवर थाना के लालमन खेड़ा गांव में करंट लगने से चार बच्चों की मौत के मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. बच्चों के पिता वीरेंद्र कुमार ने इस बात को कबूल किया है कि बच्चों की मौत करंट लगने की वजह से नहीं बल्कि जहर की वजह से हुई है. बच्चों को पिता ने पहले जहर देकर बच्चों को मार दिया था इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया था. पिता को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि 19 नवंबर को लालमन खेड़ गांव में चार बच्चों की मौत का मामला सामने आया था. पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और बच्चे के शवों को बरामद कर उनका पोस्टमार्टम करवाया था. पुलिस ने इसके बाद जानकारी देते हुए कहा था कि चारों बच्चों की मौत फर्राटा पंखे में करंट उतरने की वजह से हुई है. अब इस मामले में आरोपी पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पिता ने इस बात को कबूल किया है कि वह ही हत्यारा है.

पिता ने एक वीडियो में कहा कि अचानक उसके ऊपर खून सवार हो गया था, और उसे बस ऐसा लग रहा था कि वह सभी को मार डाले. पिता ने जानबूझकर उनके सामने सल्फास की गोली खोली जिसे सूंघते ही सारे बच्चे बेहोश हो गए. उन्होंने कहा कि दो बच्चों को उसने दबा दिया था. पिता के इस खुलासे के बाद पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि स्थानीय स्तर पर भी यह चर्चा की जा रही थी कि बच्चों को जहर देकर मारा गया है.

फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि चार बच्चों की एक साथ मौत से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है वहीं पूरे गांव में इस घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है. मृतक बच्चों के नाम मयंक 9 साल, हिमांशी 8 साल, हिमांक 6 साल और मानसी 4 साल है. मरने वाले बच्चों में दो भाई और दो बहने शामिल हैं.

और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button