‘चलिए कान पकड़िए अब’… ARTO मैडम ने बीच सड़क सिखा दी ऐसा सबक, अब जिंदगी भर नहीं भूलेंगे लोग


कान पकड़कर माफी मांगते बाइक चालक
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एआरटीओ इज्या तिवारी का एक्शन इस समय प्रदेश में सुर्खियों में है. दरअसल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एआरटीओ इजया तिवारी ने विशेष अभियान शुरू किया है. उनके एक्शन की वजह से बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले बीच सड़क पर कान पकड़कर और हाथ जोड़ कर माफी मांगते नजर आए. यही नियम तोड़ने वाले सड़क किनारे बाइक खड़ी कर लोगों से हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने की अपील भी करने लगे.
आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों सड़कों हादसों में तेजी आई है. कन्नौज के भी आंकड़े कुछ ऐसे ही है. इन आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में 234 बाइक सवारों की मौत हुई थी. यहां ज्यादातर मौतें लापरवाही की वजह से हुई हैं. सड़क हादसों को रोकने के लिए ही केंद्र सरकार की पहल पर उत्तर प्रदेश में एक महीने का नेशनल रोड सेफ्टी कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
पेट्रोल पंपों पर चलाया चेकिंग अभियान
1 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग और पुलिस के अधिकारी सड़कों पर घूम कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. एआरटीओ इज्या तिवारी भी इसी अभियान के तहत सड़क पर उतरीं थीं. उन्होंने कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा तो कई अन्य लोगों का चालान किया. इसी कड़ी में उन्होंने सरायमीरा क्षेत्र के पुलिस लाइन मार्ग पर सामवेदी पेट्रोल पम्प सहित कई पेट्रोल पंपों पर चेकिंग अभियान चलाया.
हाथ जोड़ कर माफी मांगते नजर आए लोग
यहां एआरटीओ ने लोगों को उनकी गलती का एहसास करवाने के लिए नायाब तरीका निकाला. उन्होंने बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को रोका और उनसे ही हाथ जोड़ कर दूसरे लोगों से अपील करवाई. इसमें पकड़े गए लोग कहते नजर आए कि ‘मैं कन्नौज का रहने वाला हूं. सभी से अपील करता हूं कि कोई भी बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल ना चलाए.’ इस दौरान एआरटीओ ने कई लोगों ने कान पकड़कर तो कइयों ने हाथ जोड़ कर माफी भी मांगी.इस दौरान एआरटीओ की टीम ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 56 लोगों के चालान किए हैं.