घर के बाहर टहल रहे बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही हटाई गई थी सुरक्षा

<p>यूपी के मुरादाबाद में एक बीजेपी नेता की हत्या से हड़कंप मच गया. बाइक सवार 3 हमलावरों ने घर के बाहर टहल रहे बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी….और फरार हो गए….गोली लगने से घायल अनुज चौधरी को उनके परिजन तुरंत ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया….मृतक के परिजनों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है….इस मामले में एक बीजेपी नेता और ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 3 लोगों के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है….वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है….फिलहाल पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी है….बताया जा रहा है कि, मृतक बीजेपी नेता अनुज चौधरी को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी….लेकिन, कुछ दिन पहले ही उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी….हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं….पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है.</p>