‘घबराए चीन ने उठाया गलत कदम’, ड्रैगन ने ट्रंप के टैरिफ पर किया पलटवार तो बोले अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ पर पलटवार करते हुए चीन ने भी शुक्रवार (4 अप्रैल,2025) को अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी टैक्स लगा दिया है. चीन की ओर से लगाए गए टैरिफ पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि चीन घबरा गया है और गलत कदम उठा रहा है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ते वर्ल्ड ट्रेड वॉर पर शेयर बाजार की घबराहट को खारिज करते हुए अमीर बनने के मौके का हवाला दिया. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि चीन ने घबरा कर गलत कदम उठाया है. ये ऐसी चीज है जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते.
दुनिया भर के शेयर बाजारों में आया भूचाल, अरबों हुए स्वाहा
2 अप्रैल 2025 को अमेरिका के मुक्ति दिवस का ऐलान करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाया था. इसके बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भूचाल आ गया. भारत ही नहीं, अमेरिका के भी शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. इसकी वजह से निवेशकों को अरबों रुपये की चपत लगी है.
चीन की ओर से शुक्रवार को ट्रंप के टैरिफ का करारा जवाब देते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया गया. सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ये शुल्क 10 अप्रैल से लागू होंगे. अमेरिका की ओर से व्यापार साझेदारों पर ‘जवाबी शुल्क’ लगाए जाने को लेकर चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत भी दर्ज कराई है.
16 अमेरिकी कंपनियों के उत्पादों पर लगाया शुल्क
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि चीन ने 16 अमेरिकी कंपनियों को दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का भी फैसला किया है. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर ऐलान के बाद से अमेरिका में प्रवेश पर चीन की वस्तुओं पर कुल शुल्क 54 प्रतिशत हो गया. ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में चीन पर 60 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी, ये आंकड़ा तकरीबन उसके करीब ही है.
ये भी पढ़ें:
ट्रंप के टैरिफ का चीन ने दिया मुंहतोड़ जवाब, अमेरिकी उत्पादों पर लगाया 34 फीसदी टैक्स