उत्तर प्रदेशभारत

गोरखपुर: मेरी शादी करवाओ… जिद पूरी नहीं होने पर पिता को ईंट से कुचला | gorakhpur news Son murdered father used insist getting married-stwma

गोरखपुर: मेरी शादी करवाओ... जिद पूरी नहीं होने पर पिता को ईंट से कुचला

सांकेतिक तस्वीर

गोरखपुर से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कलयुगी बेटे ने अपने पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी बेटा पिता से अपनी शादी कराने और बाइक दिलाने की जिद कर रहा था. मां ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है.

आरोपी बेटा आए दिन पिता से शादी कराने और बाइक दिलाने की जिद किया करता था. पिता पैसा न होने की बात कहा करते थे. आरोपी उनसे पुश्तैनी जमीन बेच देने को कहता था. घर में इसी बात की कलह हुआ करती थी. इसी कलह के कारण कई दिन पहले आरोपी का छोटा भाई घर से नाराज होकर चला गया.

शादी न होने से पिता से लड़ाई करता था

चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम भरावल निवासी सुदर्शन निषाद पिपराइच के लंगडी गुलरिया में किराए के मकान में पत्नी व परिवार के साथ रहते थे. परिजनों ने बताया कि उनके पास 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. बेटियों की शादी हो चुकी है. बड़ा बेटा पिंटू पिता से अपनी शादी जल्दी करने व एक बाइक खरीदने के लिए रोजाना विवाद व मारपीट करता था. पिता उससे पैसा न होने की बात कहते थे. पिंटू इस पर उनसे गांव की जमीन को बेचने के लिए जोर डालता था.

ये भी पढ़ें

शादी-बाइक की जिद पूरी न होने पर कर दी हत्या

पिंटू नशा करता है. वह नशे की हालत में घर में क्लेश करता था. मंगलवार की देर रात वह शराब के नशे में पहुंचा और पिता से फिर शादी व बाइक के लिए झगड़ा करने लगा. पिता ने अपनी असमर्थता जताई कि मेरे पास पैसा नहीं है और जहां तक शादी की बात है तो लड़की ढूंढी जा रही है. लड़की मिलते ही शादी करवा देंगे, लेकिन पिता की यह बात उसको अच्छी नहीं लगी. उसने फिर से गांव की जमीन बेचकर बाइक खरीदने को कहा. पिता ने पुश्तैनी जमीन होने के नाते उसे बेचने से इनकार कर दिया. इस बात से पिंटू इतना गुस्सा हो गया कि बगल में रखे ईंट से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

मां ने कराया आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज

पिंटू की मां कमलावती एक अस्पताल में नौकरी करती हैं. जब वह अस्पताल से वापस घर पंहुंची तो लहूलुहान पति को देख घबरा गई. चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए. घायल सुदर्शन ने बेटे द्वारा की गई पिटाई के बारे में बताया. उन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई. कमलावती ने बताया कि उसका बेटा पिंटू पेंट पॉलिश का काम करता है. वह गलत संगत के कारण नशे का आदी हो गया है. छोटा बेटा भी इसी कलह के चलते कई दिन से घर से गायब है.

रिपोर्ट- डॉ. सिन्धु कुमार मिश्र/गोरखपुर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button