‘गैस बहुत महंगी है, लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाओ’… मां ने डांटा तो बेटी ने खा लिया जहर – Hindi News | Bareilly mother scolded for cooking on gas stove daughter ate poison admitted to district hospital stwas


बरेली जिला अस्पताल में चल रहा युवती का इलाज.
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक मां ने 12वीं में पढ़ने वाली अपनी बेटी को गैस चूल्हे पर रोटी बनाने से मना कर दिया. मां ने कहा कि गैस बहुत महंगी हो गई है. तुम लकड़ी के चूल्हे पर रोटी बनाओ. मां की इसी बात से नाराज होकर बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.
पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती कक्षा 12वीं की छात्रा है. युवती बीते गुरुवार की रात को गैस पर रोटी सेंक रही थी. जब उसकी मां ने देखा कि बेटी गैस पर रोटी सेंक रही तो वह उसे डांटने लगी और कहा कि गैस पर खाना मत बनाया करो. इस समय गैस का सिलेंडर बहुत महंगा है. चूल्हे पर खाना बनाया करो. मां की ये बातें सुनते ही युवती नाराज हो गई और घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया.
जिला अस्तपाल में चल रहा युवती का इलाज
जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिवार वाले आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. हालांकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है. युवती की मां ने बताया कि बीते गुरुवार की रात को बेटी खाना बनाने जा रही थी. उसने बेटी को टोक दिया और कहा कि गैस बहुत महंगी हो गई है. लकड़ी के चूल्हे पर ही खाना बना लो.
मजदूरी करता है युवती का परिवार
मां ने बताया कि जब बेटी ने लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने से मना कर दिया तो मैंने उसे डांट दिया. इससे वह गुमसुम हो गई. रात में बेटी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मां ने बताया कि उनका पूरा परिवार मजदूरी करता है. इसी मजदूरी से घर का खर्च चलता है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि हालत में अभी कोई खास सुधार नहीं है. युवती का इलाज किया जा रहा है.