गैंगस्टर रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड को लाया गया भारत, नोएडा पुलिस आज करेगी बड़े खुलासे | Gangster Ravi Kana and his girlfriend were brought to India from thailand Noida Police will make big revelations today stwtg


रवि काना और काजल झा (फाइल फोटो)
थाईलैंड से गिरफ्तार गैंगस्टर रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को यूपी पुलिस देर रात भारत ले आई है. दिल्ली से गुपचुप तरीके से दोनों को नोएडा लाया गया. फिर उन्हें ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में रात भर रखा गया. नोएडा पुलिस आज यानि शनिवार को दोपहर में गैंगस्टर रवि काना को लेकर कई अहम खुलासे करेगी. बता दें, रवि काना पहला मुजरिम है जो प्रत्यर्पण संधि पर गौतमबुद्ध नगर में लाया गया है.
बता दें, दादूपुर गांव के रहने वाले रवि नागर उर्फ रवि काना का छोटा भाई हरिंदर नागर राजनीति में कदम रख चुका था. कम उम्र में ही बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात कर उसने अच्छी पहचान बना ली थी. जिसे लेकर कुछ नेता तो उसके दुश्मन भी बन गए थे. समाजवादी पार्टी से उसे विधानसभा का टिकट मिला तो गौतमबुद्ध नगर में राजनीति करने वाले कुछ नेताओं को ये बात नागवार गुजरी. जिसके चलते 2014 में हरिंदर की गोली मारकर हत्या करवा दी गई. उसकी हत्या का आरोप सुंदर भाटी पर लगा.
तब तक रवि काना छोटे-मोटे काम किया करता था. लेकिन रवि काना भी फिर अपने भाई की मौत का बदला लेने और हत्यारों कों कानूनी सजा दिलाने के लिए धीरे-धीरे जुर्म की रास्ता पकड़ने लगा. कबाड़ से शुरू किए धंधे के जरिए उसने कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों से संबंध बनाए. उसके बाद रवि ने बड़ी-बड़ी कंपनियों में चोरी का सरिया सप्लाई करना शुरू किया, जिसके बाद रवि काना ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें
जुर्म की दुनिया में उसने माफिया अनिल दुजाना के लिए काम करना शुरू किया. एक समय तो ऐसा आया जब रवि काना अनिल दुजाना का दाहिना हाथ बन चुका था. कबाड़ के बड़े-बड़े ठेके लेना, साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों में चोरी का सरिया सप्लाई करना रवि काना का मुख्य धंधा बन चुका था. अनिल दुजाना के साथ मिलकर रवि ने बड़े-बड़े ठेके लेने शुरू कर दिए. लेकिन अनिल दुजाना का फिर एनकाउंटर हो गया. लेकिन तब तक रवि काना स्क्रैप के धंधे में एक बड़ा नाम बन चुका था.
पीपीपी मॉडल पर काम करता था रवि काना
अनिल दुजाना की मौत के बाद अपराध की दुनिया में कदम रख चुका रवि काना स्थानीय नेताओं, पुलिस अधिकारियों और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले कथित पत्रकारों की साठगांठ से स्क्रैप के बड़े-बड़े धंधे करने लगा था. हर महीने रवि काना उन सभी को महीना पहुंचाता था. अधिकारियों के साथ साठगांठ होने से रवि काना को सरकारी गनर मिला. जिसका उसने गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. वह सरकारी गनर के साथ कंपनियों में जाकर धौंस दिखाकर जबरन स्क्रैप का काम लेने लगा. एक दशक में रवि काना ने कबाड़ के काम से ही करोड़ों रुपए का साम्राज्य खड़ा कर लिया था.
रंगदारी और बलात्कार जैसे मामले दर्ज
जनवरी 2024 से पहले रवि काना के खिलाफ रंगदारी हफ्ता, वसूली और जान से मारने की धमकी जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज हुए. उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहक कार्रवाई भी की गई. लेकिन जनवरी 2024 में एक मॉल की पार्किंग में महिला के साथ गैंगरेप के मामले में नोएडा-39 थाने में मामला दर्ज हुआ. उसके बाद रवि काना की उल्टी गिनती शुरू हो गई. रवि काना की अपराधिक 200 करोड़ की कमाई को नोएडा पुलिस ने सीज किया है.
गर्लफ्रेंड काजल झा पर भी एक्शन
नोएडा पुलिस ने रवि काना और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही साथ 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें उसकी महिला दोस्त काजल झा का भी नाम शामिल है. दिल्ली की रहने वाली काजल झा शुरुआत में रवि काना के यहां नौकरी मांगने आई थी. लेकिन बाद में वो अपने शातिर दिमाग से उसके धंधे में पार्टनर बन गई. इसके साथ ही रवि काना की गैंग में राजकुमार नागर, अमन, विशाल, आजाद नागर, राशिद अली, तरुण, प्रहलाद नागर, आकाश और मधु भी शामिल हैं.