टेक्नोलॉजी

गूगल पिक्सल 6A पर भी करीब 80% डिस्काउंट, आप सिर्फ 9,499 रूपये में भी खरीद सकते हैं…


<p>एंड्राइड का अगर बेहतरीन एक्सपीरियंस लेना है तो इसके लिए गूगल के स्मार्टफोन सबसे बेस्ट माने जाते हैं. नए साल पर कंपनी दो नए स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली है. इस बीच नए साल से पहले गूगल अपने गूगल पिक्सेल 6A स्मार्टफोन पर एक शानदार ऑफर दे रहा है. यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये डील आपके लिए बेस्ट है. दरअसल, आप एक 5G फोन मात्र 9,499 रूपये में खरीद सकते हैं. हालांकि गूगल के इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे बाजार में 44,000 रूपये हैं. ऑफर के तहत आपको MRP पर 78% का डिस्काउंट दिया जा रहा है.</p>
<p><strong>मोबाइल फोन पर मिल रहा खास ऑफर</strong></p>
<p>ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 6a को 29,999 रूपये में लिस्ट किया गया है. एमआरपी पर आपको 31.81% का डिस्काउंट पहले ही फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है. इसके अलावा यदि आप गूगल पिक्सल 6A को फेडरल बैंक के कार्ड से पेमेंट करके खरीदते हैं तो आपको 3,000 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड पर आपको 2,000 रूपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इतना ही नहीं इस स्मार्ट फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत आप 17,500 रुपये तक बचा सकते हैं. यदि आपको सभी ऑफर का लाभ मिलता है तो &nbsp;मोबाइल फोन की कीमत 29,999 रूपये से कम होकर 9,499 रूपये हो जाएगी. ध्यान रखें, आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होगा.&nbsp;</p>
<p><strong>मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन</strong></p>
<p>गूगल पिक्सल 6A में आपको 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन के साथ मिलती है. स्मार्टफोन 4410 mah की दमदार बैटरी के साथ आता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ये मोबाइल फोन 5G सपोर्टेड है और इसमें रियर साइड पर डुएल कैमरा देखने को मिलता है. पहला 12.2 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और दूसरा 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.</p>
<p><strong>इन मोबाइल फोन पर भी मिल रहा शानदार ऑफर</strong></p>
<p>गूगल पिक्सल 6A के अलावा आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से रियल मी 9 को 7,000 रूपये के डिस्काउंट पर 14,000 रूपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा पोको m4 प्रो, वीवो T1 और रेडमी 9i स्पोर्ट पर भी आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है.</p>
<h3><strong>यह भी पढ़ें:</strong></h3>
<h3 class="article-title "><a title="बस कुछ ही घंटे बाद इस तरह अपनों को भेजें वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर मजेदार स्टीकर्स, तरीका एकदम आसान&nbsp;" href="https://www.toplivenews.in/technology/new-year-2023-send-new-year-stickers-to-your-friend-and-family-on-whatsapp-and-instagram-here-is-the-way-2296402" target="_blank" rel="noopener">बस कुछ ही घंटे बाद इस तरह अपनों को भेजें वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम पर मजेदार स्टीकर्स, तरीका एकदम आसान&nbsp;</a></h3>
<p>&nbsp;</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button