गले में गमछा, पीठ पर बैग लटकाए, सैफ का हमलावर सीढ़ियों से भागा, सीसीटीवी फुटेज वीडियो आई सामने

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर बीती रात हमला करने वाले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में आरोपी को सीढ़ियों में तेजी से नीचे की ओर उतरते देखा जा सकता है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी उतरते समय सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहा है. आरोपी के गले में लाल रंग का गमछा और पीठ में एक बैग भी दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज पर जो टाइमस्टैंप दिख रहा है, उसके मुताबिक ये वीडियो 2 बजकर 33 मिनट के आसपास का है.
VIDEO | Attack on Saif Ali Khan: CCTV footage shows the alleged attacker fleeing the building through staircase.
(Source: Third Party)#SaifAliKhanInjured pic.twitter.com/VHpAenxFdu
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
कितने बजे हुआ हमला
सैफ के घर में आरोपियों के घुसने की ये घटना रात 2 बजे के आसपास की है. आरोपी घर में घुसने के बाद नौकरानी के कमरे में पहुंचा. नौकरानी की चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ अली खान कमरे से बाहर आए. सैफ ने चोर को पकड़ना चाहा और उसी वक्त उसने चाकू से एक्टर पर हमला कर दिया और फरार हो गया.
करीना कपूर ने किया सबसे पहले इब्राहिम को फोन
सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया था. खून में सने पति सैफ को देखकर घबराईं करीना कपूर ने सबसे पहला फोन सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान को किया. इसके बाद करीना ने ननद सोहा अली खान और उनके हस्बैंड कुणाल खेमू को भी फोन किया.
सूत्रों के मुताबिक इब्राहिम अली खान कुछ ही मिनटों में ऑटो से बिल्डिंग के नीचे पहुंचे. हमले के वक्त घर पर कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था. इब्राहिम इसी ऑटो में सैफ को लेकर तुरंत लीलावटी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद दूसरी गाड़ी से दूसरा स्टाफ भी तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा.
और पढ़ें: सैफ अली खान को खून से लतपथ देख घबरा गईं थीं करीना कपूर, जानें किसे किया था पहला फोन