गर्लफ्रेंड के साथ थे सपा नेता, पत्नी को देख बंद किया दरवाजा; फ्लैट के बाहर धरने पर बैठी | agra samajwadi party leader caught by wife in flat with girlfriend sitting on protest outside flat stwas


फ्लैट के बाहर धरने पर बैठी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पत्नी.
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में प्रेमिका संग रह रहे मैनपुरी के समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख को पत्नी ने पकड़ लिया. पत्नी को देख पूर्व ब्लॉक प्रमुख अपनी प्रेमिका के साथ फ्लैट में कैद हो गए. पत्नी दरवाजा खटखटाती रही, लेकिन दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में पत्नी फ्लैट के बाहर ही धरने पर बैठ गई और पुलिस को भी बुला लिया. बाद में काफी प्रयास के बाद दरवाजा खुला. मगर, पत्नी को घर में नहीं घुसने दिया. वो धरने पर बैठी हुई हैं.
ताजगंज में अंसल एमरल्ड हाईट्स में मैनपुरी के रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख का फ्लैट है. पूर्व ब्लाॉ प्रमुख की शादी वर्ष 2018 में घिरोर की रहने वाली युवती से हुई थी. पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति का कोल्ड स्टोर और स्कूल भी है. उनकी डेढ़ वर्ष की बेटी भी है. पति दवा लेने और कारोबार के बहाने अक्सर आगरा आते रहते थे. तीन महीने से पति उसे खर्चा नहीं दे रहे थे.
मथुरा की युवती से चल रहा प्रेम-प्रसंग
पति और ससुराल वाले उसका मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे थे. पति के रवैये में अचानक आए बदलाव से वह परेशान थी. महिला का कहना है कि पति का मथुरा निवासी युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. कुछ दिन पहले ही यह बात उसे पता चली. पति दो वर्षों से आगरा में किराए का फ्लैट लेकर उसे अपनी पत्नी बताकर रह रहे हैं. आज वह पिता के साथ फ्लैट पर आई. जब उसे देखा तो पति ने दरवाजा बंद कर लिया.
पत्नी का आरोप, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो पति ने दरवाजा नहीं खोला. महिला ने पुलिस चौकी एकता और 112 पर पुलिस को सूचना दी. महिला का कहना है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, न ही दरवाजा खुलवाया. वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है.