गजब! विकास के लिए आया पैसा ‘गायब’, महिला ग्राम प्रधान ने कहा पता नहीं कहां गया | Amethi Haripur Village Gram Pradhan complaints of Sturdy people stealing money


महिला ग्राम प्रधान का अजीब आरोप
उत्तरप्रदेश के अमेठी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां गांव के विकास के लिए आए करोड़ों रुपये गायब हो गए लेकिन ग्राम प्रधान को कानोंकान भनक भी नहीं लगी. बिना ग्राम प्रधान की जानकारी और साइन के गांव के दबागों ने अधिकारी की मिलीभगत से सारा पैसा निकाल लिया जिसकी जानकारी होने के बाद महिला ग्राम प्रधान के बेटे ने विरोध किया तो दबंगो ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. इसके बाद महिला ग्राम प्रधान के बेटे ने वीडियो वायरल करके प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
पूरा मामला अमेठी के भेटुआ विकास खंड के हारीपुर गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ग्राम प्रधान श्यामकली ने अधिकारी सहित गांव के ही दबंगों पर बड़ा आरोप लगाया है कि बिना उनकी जानकारी और साइन के गांव के विकास के लिए आए लगभग करोड़ों रुपये निकाल लिए गए. इस बात की जानकारी न ही महिला ग्राम प्रधान को है और न ही उनके परिजनों को.
दबंगों ने की पिटाई
वहीं जानकारी होने के बाद जब महिला ग्राम प्रधान और उनके बेटे ने दबंग से घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही तो दबंगों ने बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी जिसके बाद बेटे ने वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है. महिला ग्राम प्रधान श्याम कली ने बताया की हमारे गांव में बिना बताए पैसा निकाला जाता है. हमारे गांव के ही कुछ लोगों ने अधिकारी के साथ मिलकर पूरा पैसा निकाल लिया जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. वहीं गांव के ही दबंगों ने हमको घर बुलाकर मेरे बेटे को बुरी तरह से मारापीटा है.
अधिकारी ने क्या कहा?
महिला ग्राम प्रधान के बेटे ने बताया की हमारे गांव में जो भी काम होता है हम लोगों को पता नही चलता है. हमारी मां की कहीं भी साइन नहीं हुआ है. कल को अगर कोई जांच बैठती है तो हमारी मां और हम लोग फसेंगे. मैंने इस घटना के विरोध में अधिकारी के पास भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और गांव के ही दबंगों ने मुझे बुरी तरह मारा, जिसके बाद हमने थाने में शिकायत की है. तो वहीं दूसरी तरफ, पूरे मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया की महिला प्रधान ने किसी को अपना प्रतिनिधि बना रखा था, क्योंकि प्रधान अनपढ़ हैं. प्रतिनिधि ने ही पेमेंट किया है. ये प्रक्रिया गलत है और इसकी जांच की जाएगी.