उत्तर प्रदेशभारत

गजब! मेकअप कर बुजुर्ग महिला का बनाया क्लोन, करोड़ों की जमीन का कराया बैनामा | Kannauj Cloned elderly woman using make-up got deed of land worth crores-stwma

गजब! मेकअप कर बुजुर्ग महिला का बनाया क्लोन, करोड़ों की जमीन का कराया बैनामा

आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ठगों ने हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दे डाला. आरोपियों ने दूसरी बुजुर्ग महिला को हूबहू जमीन मालकिन जैसा मेकअप कराकर करोड़ो रुपये की जमीन का बैनामा करा लिया. जमीन बेचे जाने की जानकारी जब पीड़ित महिला हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने पुलिस से शिकायत कर 6 नामजदों सहित एक अज्ञात महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी. ब्यूटी पार्लर में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी महिला को पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बिक्री की गई जमीन की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

फर्जी तरह से कराया करोड़ो की जमीन का बैनामा

हैरान करने वाला मामला कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जाता है कि पीड़िता विद्यावती पत्नी विनोद कुमार फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ सेंट्रल जेल रोड धांधूशा निवासी है. उसकी तिर्वा तहसील के पास कन्नौज रोड पर करीब 12 बीघा जमीन है. आरोप है कि उस जमीन में से करीब 6 बीघा जमीन के फर्जी दस्तावेज के सहारे जालसाजों ने 29 सितंबर 2023 को बैनामा कर दिया था. इसके लिए विद्यावती की जगह पर तालग्राम थाना क्षेत्र के बगुलाई गांव निवासी शशि देवी उर्फ सावित्री देवी से बैनामा कराया गया.

ये भी पढ़ें

शशी देवी को मेकअप कर बना डाला विद्यावती

शशी देवी को विद्यावती की हूबहू हमशक्ल बनाकर उससे यह सब करवा कर जमीन की बिक्री करवा दी गई थी. शातिर ठगों ने ब्यूटी पार्लर में शशी देवी का मेकओवर करवाकर जमीन मालिक विद्यावती जैसा बनाया और फिर उसके हाथों से जमीन की बिक्री करवा दी. जमीन की कीमत करीब 12 करोड रुपए बताई जा रही है. पीड़ित विद्यावती को जमीन बिक जाने की बात जैसे ही पता चली उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता ने मामले की शिकायत तिर्वा कोतवाली में की.

ब्यूटी पार्लर के सीसीटीवी फुटेज से पकड़ी गई आरोपी महिला

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जांच के चलते बैनामा दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए. साथ ही बैनामा में लगे अंगूठे के निशान से छानबीन की. संदेह के घेरे में आरोपी महिला शशि को पकड़ लिया गया. शक होने पर आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जांच के आधार पर अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button