उत्तर प्रदेशभारत

गंगा में नहाने गया था तभी नाना पाटेकर दिखे, फोटो के लिए गया तो… थप्पड़ खाने वाले लड़के ने सुनाई कहानी | boy Explain about Viral Slap Video by Nana Patekar In varanasi jurney movie shooting stwat

गंगा में नहाने गया था तभी नाना पाटेकर दिखे, फोटो के लिए गया तो... थप्पड़ खाने वाले लड़के ने सुनाई कहानी

नाना पाटेकर से थप्पड़ खाने वाले लड़के ने सुनाई पूरी कहानी

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर के थप्पड़ कांड की चर्चा तेज है और अब इस मामले में थप्पड़ खाने वाले लड़के का पक्ष भी सामने आ गया है. दरअसल, वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक तस्वीर लेने आए लड़के को उन्होंने थप्पड़ मार दिया था. ये वाकया कैमरे में कैद हो गया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद लोगों ने नाना के खिलाफ कार्रवाई की बात भी की. हालांकि, नाना पाटेकर ने अपना पक्ष रखा और अपनी बात को ट्विटर के माध्यम से अपने चाहने वालों तक पहुंचाया था. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि फोटो लेने वाला लड़का बाहरी था. वो फिल्म का सीन समझ बैठे थे और थप्पड़ मार दिया था. इस पूरे मामले में अब उस लड़के का बयान भी आ गया है जिसने उनसे थप्पड़ खाई थी.

थप्पड़ खाने वाला लड़का वाराणसी के घाट पर स्नान के लिए पहुंचा था तभी उसे उसका हीरो नजर आ गया. फिर क्या था वो पहुंच गया अपने हीरो के करीब. उसने अपने हीरो के साथ तस्वीर लेने की कोशिश की लेकिन नाना पाटेकर ने उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया. वो नाना पाटेकर का बहुत बड़ा फैन है. उसने बताया, ‘मेरा नाम राज सुनकर है. मैं बनारस के तुलसीपुर में रहता हूं. नाना पाटेकर ने मुझे ही थप्पड़ मारा था. मैं स्नान करने गया था लेकिन इस समय मेरी नजर शूटिंग पर पड़ी. मैंने कुछ देर इंतजार किया वहां पर और फिर मैं उनके पास जाकर फोटो मांगी. लेकिन उन्होंने फोटो देने से इनकार कर दिया. और मुझे मार के भगा दिया गया.’

मेरी बहुत बेइज्जती हुई…

लड़के ने कहा, ‘मुझे फिल्म में कोई रोल नहीं मिला था. इस घटना की वजह से पूरे मोहल्ले में मेरी बेइज्जती बहुत हुई है. करने के बाद उन्होंने मुझे बुलाया नहीं था. मैं मार खाया और फिर मैं वहां से चला गया था.’

मैं नाना का बहुत बड़ा फैन…

मार खाने वाले लड़के ने बताया, ‘मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उनके बाउंसर ने मुझे रोका था लेकिन मैं उन्हें पसंद करता हूं और वह इतने बड़े स्तर हैं इसलिए मैंने उनके साथ एक फोटो लेने की सोची. लेकिन जब मैं गया तो उन्होंने मुझे मार कर भगा दिया. पहले जब मैं उन्हें सामने से देखा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि वही है फिर जब मैं थोड़ा करीब जाकर देखा तो मुझे विश्वास हुआ कि नहीं यही नाना पाटेकर हैं. मैं नहीं चाहता हूं कि इस मामले में कोई कार्रवाई हो.’

क्या बोले थे नाना पाटेकर?

नाना पाटेकर ने इस घटनाक्रम के बाद वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी मंशा बिलकुल भी ऐसी नहीं थी. फिल्म में भी ऐसा ही एक सीन था जिसमें एक लड़का फोटो के लिए आने वाला था और उसे उन्हें थप्पड़ मारना था. उन्हें लगा कि ये वही फिल्म वाला लड़का है इसलिए उन्होंने थप्पड़ मार दिया. हालांकि, नाना पाटेकर ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए माफी मांगी और कहा कि वाराणसी से उन्हें हमेशा से प्यार मिला है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button