कॉरिडोर के विरोध में ब्रजवासी, कहा- बर्बाद हो जाएंगी कुंज गली; बांके बिहारी मंदिर पर हेमा मालिनी के खिलाफ नारेबाजी


बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ ब्रजवासियों ने विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जैसे-जैसे मथुरा में बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने की ओर बढ़ रही वैसे-वैसे बृजवासी इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को ठाकुर बिहारी मंदिर के गेट नंबर एक के बाहर ब्रजवासियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. उनका कहना है कि यहां अगर कोई भी डोर बना तो ब्रिज का विनाश हो जाएगा, कुंज गली बर्बाद हो जाएंगी. उन्हें यहां किसी भी तरह के कोई भी कॉरिडोर की जरूरत नहीं है.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सरकार बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण की तैयारियों में लगी हुई है. इस संबंध में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने आठ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बांके बिहारी कॉरिडोर के जल्द निर्माण कराने की मांग की थी, जो कि ब्रजवासियों को रास नहीं रही है. सोमवार को ब्रजवासियों और तीर्थ पुरोहितों ने बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ मंदिर के बाहर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया.
हेमा मालिनी के खिलाफ की नारेबाजी
साथ ही सभी लोगों ने एक स्वर में सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि यहां कॉरिडोर की कोई भी आवश्यकता नहीं है. यदि कोई डोर बना तो ब्रिज का विनाश हो जाएगा. बांके बिहारी कॉरिडोर बनने को लेकर बृजवासी पहले से ही विरोध कर रहे थे, लेकिन इसी बीच कुछ समय के लिए मामला ठंडा पड़ गया था. लेकिन बीते दिनों कॉरिडोर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद हेमा मालिनी के बीच हुई मुलाकात से लोग एक बार फिर उग्र हो गए हैं.
बांके बिहारी कॉरिडोर के खिलाफ ब्रजवासियों का विरोध
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर एक के सामने हुए प्रदर्शन में बृजवासी लोग मौजूद रहे. वहीं बृजवासी दीपक पराशर ने बताया कि कॉरिडोर बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है. बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने से पूर्व भी ऐसे साधन है, जिसको लेकर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकता है. प्रशासन और सरकार अपनी मनमानी कर रही है. जिसको बृजवासी सहन नहीं करेगा. प्रदर्शन के दौरान बृजवासी हाथों में तख्तियां लिए हुए नजर आए हैं, जिसमें कॉरिडोर के विरोध में कई तरह के स्लोगन लिखे हुए थे.