कुत्ता भौंका तो चुरा ले गए… बरेली में सिविल जज का डॉगी चोरी, तलाश में जुटी जिले की पुलिस | Bareilly Civil judge’s dog stolen, UP Police is searching-STWR


सांकेतिक फोटो
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सिविल जज का कुत्ता चोरी हो गया. जज की पत्नी ने इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जज की पत्नी का आरोप है कि दबंगों ने कुत्ते के साथ कुछ अनहोनी कर दी है.
सिविल जज का परिवार बरेली के इज्जतनगर के सनसिटी मोहल्ले में रहता है. जज की पत्नी का आरोप है कि 16 मई को कुत्ते के भौंकने पर कॉलोनी वालों ने विवाद किया था. उसी दिन कॉलोनी के डंपी अहमद ने उनका कुत्ता गायब कर दिया. आरोप लगाया कि डंपी अहमद और उसकी पत्नी रात में करीब 9:00 बजे उनके घर भी आए थे, उन्होंने हंगामा किया था.
जज की पत्नी ने इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सनसिटी के रहने वाले डंपी अहमद समेत 14 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. फिलहाल, जज के कुत्ते को तलाशने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं और लोगों से भी पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कुत्ते का कोई सुराग नहीं मिला है.
कुत्ता चोरी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप
कुता चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से थाने में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने थाना प्रभारी और सीओ को जल्द से जल्द कुत्ते को ढूंढने के आदेश दिए हैं.
सीओ ने दी जानकारी
वहीं, पूरे मामले में इज्जत नगर थाने की सीओ अनीता सिंह का कहना है कि जज की पत्नी की शिकायत पर 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जल्द ही कुत्ते को ढूंढ लिया जाएगा. लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं.