उत्तर प्रदेशभारत

कुछ दिनों में निकलनी थी बारात, लेकिन साथ छोड़ गया कांस्टेबल… मंगेतर ने अंतिम यात्रा में दिया कंधा | kannauj up police constable martyred fiance joins last riots god of honor stwss

कुछ दिनों में निकलनी थी बारात, लेकिन साथ छोड़ गया कांस्टेबल... मंगेतर ने अंतिम यात्रा में दिया कंधा

शहीद सिपाही सचिन राठी की मंगेतर

यूपी के कन्नौज जिले में हिस्ट्रीशीटर की गोली लगने से इलाज के दौरान सिपाही शहीद हो गया. सिपाही सचिन राठी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गॉड ऑफ ऑनर देते हुए सभी अधिकारियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वहीं सचिन की मंगेतर जो कि खुद भी एक पुलिसकर्मी है, वह सचिन के पार्थिव शरीर के पास बेसुध होकर बैठी रही. इस मंजर को देख उस वक्त मौजूद सभी की आंखे नम हो गईं. सिपाही की मंगेतर ने उसकी अंतिम यात्रा में कंधा भी दिया.

मुठभेड़ के बाद घायल हुए सचिन को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान सचिन शहीद हो गए. कानपुर में ही सचिन के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया गया जिसके बाद वहां से सचिन के पार्थिव शरीर को कन्नौज के पुलिस लाइन ग्राउंड में लाया गया. यहां पर उनको पूरे राजकीय सम्मान के साथ गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान कानपुर मंडल के कमिश्नर आलोक कुमार कानपुर मंडल के आईजी प्रशांत कुमार कन्नौज के जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद सहित जिले भर के पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे.

5 फरवरी को होनी थी शादी

ये भी पढ़ें

इन सब के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसको देखकर वहां पर खड़ा व्यक्ति अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया. कुछ पुलिसकर्मी तो ऐसे थे जोकि फूट-फूट कर रो रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरा भाई, मेरा साथी चला गया. शहीद सचिन के पार्थिव शरीर के पास उसकी मंगेतर बिल्कुल उसके साये की तरह हर पल बैठी रही. सचिन की मंगेतर भी एक पुलिसकर्मी है और कन्नौज के सौरिख थाने में तैनात हैं.

दोनों की 2 माह पहले सगाई हुई थी और 5 फरवरी 2024 को दोनों की शादी तय हुई थी. जैसे ही सचिन के पार्थिव शरीर को उठाया गया मंगेतर ने भी तुरंत कंधा दिया. सचिन को जिस गाड़ी से उनके घर भिजवाया गया, सचिन की मंगेतर उस वाहन में सचिन के पार्थिव शरीर के साथ बैठ गई. वहीं, मुजफ्फरनगर से शहीद के पिता वेदपाल भी पहुंच गए. बेटे का पार्थिव शरीर देखकर वेदपाल भी बेशुद्ध हो गए.

राज्य मंत्री भी अंतिम यात्रा में शामिल

मौके पर राज्य मंत्री असीम अरुण ने भी शहीद सचिन के पिता से बात की और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपराधी को सजा दिलाई जाएगी. वहीं, कानपुर मंडल के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने भी आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द जल्द से सजा दी जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button