कासगंज में ऑनर किलिंग? प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स, पिता और भाई ने मार डाला


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने तीन दिन पहले हुई एक हत्या का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई है. पुलिस ने प्रेमिका के आरोपी पिता-भाई को गिरफ्तार किया है. फिलहाल अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है.
जानकारी के मुताबिक 13 मई को जिले के नरदौली इलाके के एक खेत में अंकुल नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी. पुलिस को युवक की लाश पॉलिथीन में लिपटी हुई जंगल में मिली थी. पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि युवक अंकुल का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बस यहीं से पुलिस एक-एक करके सबूत घोजती गई और आखिरकार हत्या का खुलासा हो गया.
कैसे जुड़े तार?
गांव की ही एक युवती के साथ अंकुल का पिछले करीब 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने बताया कि युवती ने ही 12 मई को युवक को फोन किया था. युवती के परिजनों को पहले ही उन दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिल चुकी थी. 13 मई को युवती के बुलाने पर युवक गांव के एक खेत में पहुंचा था जहां पर युवती के पिता और भाई के साथ कुछ और लोग आए और शख्स को घेर लिया.
ऐसे की हत्या
हत्या के आरोपी विजय नगर गांव के रहने वाले हैं. युवती के पिता हरिश्याम, भाई प्रदीप और मुनेंद्र ने गोली मारकर युवक की हत्या की थी. लंबे वक्त से आरोपी युवक की हत्या करने के फिराक में थे. 13 मई को जब अंकुल खेत में युवती के साथ था तभी आरोपी पहुंचे. पहले भाई प्रदीप ने युवक को तमंचे से दो गोली मारी इसके बाद युवती के पिता घनश्याम ने अपनी लायसेंसी बंदूक से युवक को दो गोली मार दीं. युवकी हत्या के बाद उसके शव को पॉलीथीन में लपेटकर दोनों ने जंगल में ठिकाने लगा दिया.