कानपुर में क्रिकेट कोच गिरफ्तार, टिप्स देने के नाम पर छात्रा से किया था रेप; अब पुलिस ने दबोचा


आरोपी कोच
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां पर क्रिकेट सीखने के लिए एकेडमी जाने वाली नाबालिक छात्रा के साथ उसके ही कोच ने रेप जैसे जघन्य घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं कोच ने रेप करने का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 महीने से लगातार उसका रेप कर रहा था.
कोच के शोषण से परेशान होकर नाबालिक ने घर वालों को घटना की पूरी जानकारी दी. पीड़ित छात्रा परिजनों ने पनकी थाना में शिकायत दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मुकदमा दर्ज होने बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर पनकी पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नशीला पदार्थ खिलाकर करता था रेप
कानपुर के पनकी इलाके में क्रिकेट कोच पर नाबालिग खिलाड़ी ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया. आरोपी कोच पिछले 2 महीने से किशोरी को टिप्स देने के नाम पर अपने घर ले जाता था. वहां पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करता था. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया था. जब पूरी घटना का विरोध किशोरी ने किया तो उसे बदनाम करने की धमकी दे दी.
परिजनों ने दर्ज कराया केस
इसके बाद रोज-रोज जबरदस्ती से परेशान होकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कोच ने धमकाते हुए कहा था कि उसने किसी को घर में बताया तो उसे जान से मार देगा. उसके परिवार को खत्म कर देगा. जिसके कारण खिलाड़ी चुप रही लेकिन कोच के रोज-रोज के शोषण से वह परेशान हो गई थी.
घटना में मूल रूप से कानपुर देहात के रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए पनकी रतनपुर में किराए के मकान में रहकर ट्रेनिंग दिला रही थी. उनकी बेटी न्यू स्टार अकेडमी अर्मापुर स्टेडियम में क्रिकेट सीखने जाती थी. यहां पर कल्याणपुर का रहने वाला कोच नीरज और भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देता था.
पुलिस ने आरोपी कोच को किया अरेस्ट
घटना में पनकी थाना पुलिस द्वारा पास्को, एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. घटना में पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश की जा रही थी. आरोपी को आज सुबह करीब 10 बजे आवाज विकास नंबर 3 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल भेजने की करवाई की जा रही है.