उत्तर प्रदेशभारत

कानपुर: जबड़ा टूटा, कान में आई चोट… स्कूल में टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा | Kanpur news Teacher brutally beats student school Jaw broken ear injured-stwma

कानपुर: जबड़ा टूटा, कान में आई चोट... स्कूल में टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा

टीचर की पिटाई से छात्र को गंभीर चोट आई हैं

कानपुर के कैंट थाना इलाके के एक प्रतिष्ठित स्कूल के टीचर ने छात्र की पिटाई कर दी. बेरहम टीचर की पिटाई से छात्र को गंभीर चोट आई हैं. उसके कान और जबड़े में चोट है. इलाज के छात्र की निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. टीचर की इस हरकत से अभिभावकों में गुस्सा है. उन्होंने स्कूल के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है. सभी ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया है. मामला कैंट इलाके के सेंट एलोयसियस स्कूल का है. यहां के क्लास 5 के छात्र अब्दुल्ला की स्कूल के टीचर विक्रांत थॉमस ने पिटाई की है. छात्र के पिता फैजल ने इस मामले में स्कूल प्रबंधक से मिलकर शिक्षक की शिकायत की है. उनका कहना है कि अगर आरोपी शिक्षक के खिलाफ स्कूल प्रबंधक कार्रवाई नहीं करता है तो वह अभिभावक संघ के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

सवाल का जवाब न देने पर छात्र को पीटा

सूचना पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक स्कूल के क्लास में छात्र अब्दुल्ला से टीचर विक्रांत थॉमस द्वारा कुछ पूछा गया. जिसका जवाब ना देने पर टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से उसके कान में चोट आ गई. स्कूल के बाद घर पहुंचे छात्र ने पूरा मामला अपने परिजनों को बताया. छात्र अब्दुल्ला ने कान में दर्द बताया.

ये भी पढ़ें

पिटाई से जबड़े और कान में आई चोट

बेटे की हालत देख परिजन गुस्सा हो गए. वह स्थानीय लोगों के साथ स्कूल पहुंच गए. उन्होंने स्कूल के बाहर हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. परिजनों का आरोप है कि टीचर की पिटाई से छात्र के जबड़े और कान में चोट आई है. उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना मिलते ही एसीपी व थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित छात्र के परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पहले भी कई छात्रों को पीट चुका है आरोपी टीचर

सेंट एलोयसियस स्कूल के टीचर पर पूर्व में भी छात्रों के साथ पिटाई करने के आरोप लग चुके हैं. एक बार फिर से छात्र की पिटाई को लेकर स्कूल चर्चा का विषय बन गया है. इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है. टीचर से लेकर प्रिंसिपल तक मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं. पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि टीचर के खिलाफ अगर कार्रवाई नही की गई तो स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button