कातिल पत्नी! पहले पति को दिया तलाक, दूसरे को बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट | Kanpur Police Gobindnagar murderer wife Divorced first husband killed second boyfriend-stwma


सांकेतिक तस्वीर
कानपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने शव के पास सल्फास की शीशी रख दीं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. आरोपी पत्नी की p[हले पति से तलाक हो चुकी थी, मृतक युवक से उसकी दूसरी शादी हुई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को जेल भेजा है.
वारदात कानपुर के गोविंदनगर की है. यहां के रहने वाले मुकेश नारंग का शव 24 नवंबर को उनके ही घर में मिला था. शव के पास जहरीले पदार्थ की शीशी भी मिली थी. घटना के समय मुकेश की पत्नी दिव्या घर के सामने रह रही अपनी नन्द के यहा थी. पुलिस को मुकेश की पत्नी दिव्या ने बताया था कि मुकेश ने उससे कहा था कि उसके कुछ दोस्त आ रहे हैं, इसलिए वह नन्द के घर चली जाए. दिव्या का पुलिस से कहना था कि जब वह वापस आई तो कमरे में उसके पति का शव पड़ा हुआ था.
विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
पुलिस ने सीसीटीवी से किया खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने दिव्या से पूछताछ की, उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जांच तेज कर दी और सीसीटीवी चैक किए. सीसीटीवी में पुलिस ने देखा कि वारदात वाले दिन मुकेश के घर में एक व्यक्ति गया था. उसकी पहचान संजय पाल के रूप में हुई. पुलिस ने दिव्या के मोबाइल की डिटेल्स निकलवाई तो पता चला कि संजय के संपर्क में काफी समय से है. संजय और दिव्या एक-दूसरे को जानते हैं. वह एक ही जगह के रहने वाले थे और स्कूल में साथ पढ़ते थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात के बारे में सब कुछ बताया.
पहले चाय में दी नींद की गोली फिर गला दबाकर कर दी हत्या
दिव्या और उसके प्रेमी संजय ने पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन दिव्या ने मुकेश के लिए चाय बनाई थी. चाय में उसने नींद की गोलियां डाल दी थी. जब मुकेश ने चाय पी तो वह नींद आने के कारण सो गया. दिव्या और उसके प्रेमी संजय ने मौका देखकर मुकेश का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को छुपाने के लिए दिव्या ने उसके शव के पास जहरीले पदार्थ की शीशी रख दी.
यह भी देखें: UP: बारात में बजा भोजपुरी गाना तो मचा बवाल, कुएं में गिरा दूल्हे का दोस्त; मौत