उत्तर प्रदेशभारत

कहां है मुख्तार की पत्नी अफशां? शौहर के जनाजे में भी नहीं हो पाई शामिल | mukhtar ansari wife afsa Abbas ansari gangster politician death funeral Mohammadabad Ghazipur

कहां है मुख्तार की पत्नी अफशां? शौहर के जनाजे में भी नहीं हो पाई शामिल

मुख्तार अंसारी का जनाजा.
Image Credit source: PTI

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनका बेटा अब्बास अंसारी जो कासगंज जेल में बंद है. पैरोल नहीं मिलने के कारण वह मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया तो ही दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी जो फरार घोषित है और उस पर गाजीपुर पुलिस के द्वारा 50000 रुपए का इनाम भी घोषित है. वह भी मुख्तार अंसारी के इंतकाल के बाद शामिल नहीं हो पाई.

अफशां अंसारी पर गाजीपुर मऊ में कई मामलों में मुकदमा दर्ज है, जिसको लेकर पिछले दिनों मऊ पुलिस के द्वारा मुख्तार अंसारी के आवास फाटक पर और मुख्तार अंसारी के ससुराल में छापेमारी तक हुई थी.

इतना ही नहीं मऊ पुलिस के द्वारा अफशां अंसारी को फरार घोषित करने के बाद उनके आवास दर्जी टोला पर मुनादी करा कर नोटिस चस्पा किया गया था और यह बताया गया था कि कोर्ट के द्वारा दिए गए समय के अंदर कोर्ट में वह हाजिर हो जाए बावजूद इसके अफशां अंसारी अभी तक हाजिर नहीं हुई और अब जबकि मुख्तार अंसारी की मौत हो चुकी है. ऐसे मौके पर उन्हें मौजूद होना चाहिए था लेकिन इस मौके पर भी अफशां अंसारी नहीं देखी.

ये भी पढ़ें

अफशां अंसारी पर पुलिस ने घोषित किया है इनाम

गाजीपुर में दर्ज मुकदमे की बात करें तो विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के विरुद्ध दर्ज कराए गए मामले में भी अफशां अंसारी आरोपी है. वहीं गजल होटल के जमीन वाले मामले में भी अफशां अंसारी आरोपी है, क्योंकि जिस वक्त उस जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी. उस वक्त अब्बास अंसारी और उमर अंसारी नाबालिक थे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 60 वर्षीय गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह लगभग 10:45 बजे उनके पैतृक स्थान, गाजीपुर में दफनाया गया.

अंसारी पांच बार विधायक रह चुके थे. शनिवार को उनके अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. उनके कुछ समर्थकों ने कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिससे पुलिस के साथ थोड़ी झड़प हुई.

जनाजे में अंसारी के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प

कथित तौर पर उनके कुछ उत्साही अनुयायियों ने कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया, जिससे पुलिस के साथ टकराव हुआ. मौत के बाद हुई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत कार्डियक अटैक से हुई है.

मऊ से पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर 60 से अधिक मामले दर्ज थे. वह जिला कारागार में बंद था. अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल के अंदर भोजन के माध्यम से धीमा जहर दिया गया था. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने दावा किया कि उनके पिता को जेल में “धीमा जहर” दिया गया था.

इनपुट-अनिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button