‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे…’ यह लिख सिरफिरे ने लड़की को थमाई पर्ची; जांच में जुटी पुलिस | Jaunpur crazy young man wrote love letter to girl threatened kill her


पुलिस ने शुरू की जांच
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मनचलों को सबक सिखाने के लिए एंटी रोमियों का गठन किया है. इसके बावजूद मनचले छात्राओं को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जौनपुर में शोहदे छात्राओं को परेशान कर रहे हैं. पुलिस ने स्नातक की एक छात्रा को पर्ची देकर परेशान करने वाले सिरफिरे युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी युवक ने कागज पर ‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे’ लिखकर छात्रा को देकर परेशान करता था. आरोप है कि छात्रा द्वारा फोन न करने पर युवक ने उसे धमकी भी दी है. पुलिस ने इस मामले आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई है.
दरअसल, सुजानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को कॉलेज से लौटते समय एक सिरफिरा युवक परेशान करता था. आरोप है की युवक ने कागज के चिट पर अपना मोबाइल नंबर और ‘करेजा फोन करो नहीं तो हम मर जाएंगे..’ लिखकर दे दिया. छात्रा ने जब युवक से फोन पर बात नहीं की तो उसने जान ने मारने की धमकी दे दी. मनचले की हरकत से परेशान छात्रा ने घर जाकर परिजनो से शिकायत की.
जबरन बात करने का बनाया दबाव
आरोप है कि मनचले युवक ने छात्रा को पर्ची देने के बाद उससे जबरन बात करने के लिए दबाव बनाया. छात्रा ने जब फोन करके बात नहीं की तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी. धमकी मिलने के बाद छात्रा परेशान हो गई. बेटी को परेशान होता देख परिजनों ने महराजगंज थाने जाकर पुलिस से शिकायत की.
पर्ची लेकर थाने पहुंचे परिजन
आरोपी युवक द्वारा फोन से बात न करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद डरी सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों से आपबीती बताई. परिजनों ने कागज के पर्ची पर लिखे गए नंबर पर जब फोन किया तो आरोपी धमकी देने लगा. इसके बाद परिजन कागज की पर्ची लेकर थाने पहुंच गए. पीड़िता के पिता की शिकायत पर महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव निवासी अमित बिंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में महराजगंज के प्रभारी निरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा एक छात्रा को कागज की पर्ची देकर परेशान करने का मामला सामने आया है. छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच करके आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट लाइक करना क्राइम है या नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने की टिप्पणी