उत्तर प्रदेशभारत

कन्नौज से अखिलेश आजमगढ़ से शिवपाल…कौन कहां से होगा लोकसभा उम्मीदवार, वायरल हो रही सपा की लिस्ट | Akhilesh YADAV from Kannauj Shivpal from Azamgarh Who will be Lok Sabha candidate from where samajwadi party list is going viral

कन्नौज से अखिलेश-आजमगढ़ से शिवपाल...कौन कहां से होगा लोकसभा उम्मीदवार, वायरल हो रही सपा की लिस्ट

अखिलेश-शिवपाल Image Credit source: TV9 Hindi graphics team

अखिलेश यादव ने कहा था कि नवरात्रि में वह कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि शुरुआत में VIP सीटों के लिए टिकट फाइनल होंगे. आज से नवरात्रि शुरू गई है और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की एक लिस्ट सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रही है. अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल यादव तक का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

अखिलेश कन्नौज से तो उनके चाचा शिवपाल को आजमगढ़ से टिकट मिला है. मुलायम परिवार के दो और सदस्य धर्मेंद्र यादव और अक्षय यादव के नाम भी लिस्ट में है. धर्मेन्द्र रिश्ते में अखिलेश के चचेरे भाई हैं. अक्षय यादव समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. रामगोपाल भी रिश्ते में अखिलेश यादव के चाचा लगते हैं.

ये भी पढ़ें – BJP का किला ढहाने की तैयारी में INDIA गठबंधन, बनाया ये प्लान

पहली लिस्ट में समाजवादी पार्टी ने 11 नेताओं को टिकट देने का एलान किया है. वैसे पार्टी सासंद डिंपल यादव का नाम इस लिस्ट में नहीं है. सोशल मीडिया में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की इस लिस्ट को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं. समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के फोन घनघना रहे हैं. सब पता करने में जुटे हैं क्या ये लिस्ट सही है. इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम हैं, जिनके बारे में तय हो चुका है कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से भी उन्हें ये जानकारी दे दी गई है.

अक्षय यादव को फिरोजाबाद से तैयारी करने को कहा गया है. उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. वैसे तो समाजवादी पार्टी इस बार कांग्रेस और आरएलडी के साथ मिल कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. तीनों ही पार्टियॉं इंडिया गठबंधन में हैं. इस गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी बातचीत भी शुरू नहीं हुई है. लेकिन कुछ ऐसी सीटें हैं, जहां पर कौन सी पार्टी लड़ेगी इस पर कोई विवाद नहीं है. रायबरेली और अमेठी सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी. इसी तरह मैनपुरी से लेकर आजमगढ़ तक पर दावेदारी तो समाजवादी पार्टी की ही रहेगी.

ये भी पढ़ें – OBC के साथ इन जातियों को भी साधने की कोशिश में अखिलेश

पोस्ट से सपा और कांग्रेस में हलचल

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट से समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस कैंप तक में हलचल है. @INDIA_WIN2024 नाम के हैंडल से समाजवादी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की लिस्ट पोस्ट की गई है. इस हैंडल को ब्लू टिक भी मिला हुआ है. सोशल मीडिया में इस लिस्ट के आते ही समाजवादी पार्टी कैंप में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इंडिया नाम का ये सोशल मीडिया हैंडल किसका है. अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. पर उसके पोस्ट देखने से यही लगता है कि विचार बीजेपी के विरोध का है. इस हैंडल से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी का गुणगान किया जाता है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button