एग डोनर से लुटेरी दुल्हन तक… ‘अनुराधा’ के कितने रूप, 23 साल में कर चुकी 25 शादी


भोपाल पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान.
मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल से एक लुटेरी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने महज सात महीनों में 25 शादियां कीं और हर बार दुल्हन बनकर दूल्हों को लूटकर फरार हो गई. गिरफ्तार की गई महिला का नाम अनुराधा पासवान (23) है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि अनुराधा ने साल 2018 में एक युवक विशाल पासवान से प्रेम विवाह किया था. वह पहले गोरखपुर के एक अस्पताल में एग डोनर के रूप में काम करती थी.
कुछ समय बाद पति से विवाद होने पर उसने ससुराल छोड़ दी और परिवार से भी नाता तोड़ लिया. इसके बाद अनुराधा ने भोपाल में शरण ली और वहीं से अपनी ठगी की नई दुनिया की शुरुआत की. अनुराधा को जल्द अमीर बनने की ललक थी. उसकी सहेली ने उसे भोपाल के अस्पताल में काम करने की सलाह दी. एग डोनर के रूप में का करते हुए वह गोलू के संपर्क में आई. गोलू पहले से ही फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का सदस्य था.
कैसे रचाती थी शादियां?
भोपाल में सक्रिय एक गिरोह के साथ मिलकर अनुराधा ने फर्जी विवाहों का जाल बुनना शुरू किया. गिरोह के सदस्य जैसे कि रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और मजबूत सिंह यादव दूल्हा तलाशने वाले पुरुषों से संपर्क करते, उन्हें मोबाइल पर दुल्हन की तस्वीरें दिखाते और 2 से 5 लाख रुपए तक सौदा तय करते.
फिर विवाह का एक फर्जी एग्रीमेंट तैयार होता और कोर्ट में शादी करवाई जाती. शादी के कुछ ही दिनों बाद अनुराधा दूल्हे के घर से जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर चुपचाप फरार हो जाती.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
इस बार अनुराधा की किस्मत जवाब दे गई. सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में एक युवक विष्णु शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे मनपसंद दुल्हन से शादी का लालच देकर 2 लाख रुपए ऐंठे गए और शादी के कुछ ही दिनों बाद दुल्हन यानि अनुराधा गायब हो गई. भोपाल में पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर अनुराधा से संपर्क किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
अब तक की जांच में सामने आए कुछ चौंकाने वाले तथ्य
- अनुराधा ने महज 7 महीनों में 25 शादियां कीं.
- हर बार शादी के कुछ ही दिनों बाद वह घर से गायब हो जाती थी.
- गिरोह के लोग दुल्हन का सौदा तय कर नकली कोर्ट मैरिज करवाते थे.
- पीड़ितों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई लोग शामिल हैं.