उत्तर प्रदेशभारत

एकतरफा प्यार में लड़की को कार से कुचल डाला, बेटी की हत्या पर सदमे में पिता, बोले- ‘जिसे गोद में खिलाया, अब…’

एकतरफा प्यार में लड़की को कार से कुचल डाला, बेटी की हत्या पर सदमे में पिता, बोले- 'जिसे गोद में खिलाया, अब...'

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बरहुआ गांव निवासी शिवशंकर का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार यही कह रहे हैं कि एक सिरफिरे युवक के चलते मैंने अपनी बेटी को खो दिया. घर से महज 50 मीटर की दूरी पर उसने कार से मेरी बेटी को कुचलकर मार डाला और मैं उसे बचा भी नहीं पाया. जिस बेटी को गोद में खिलाया था, उसकी अर्थी को अब कंधा देना पड़ेगा, यह मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

मृतक युवती का नाम अंकिता यादव है. पिता का आरोप है कि एक तरफा प्यार करने वाले प्रिंस यादव ने बेटी को कार से कुचल कर मार डाला. आरोपी प्रिंस मूल रूप से कुशीनगर के गणेशपुर का निवासी है. उसके पिता वीरेंद्र यादव खेती-बाड़ी करते हैं. प्रिंस का ननिहाल बरहुआ गांव में ही है.

गांव के लोगों ने बताया

गांव के लोगों का कहना है कि प्रिंस 2020 से अंकिता के पीछे पड़ा हुआ था. वह अंकिता से जबरन बात करने की कोशिश करता था. इस बात की जानकारी अंकिता ने अपनी मां को दी तो मां ने प्रिंस को डांट फटकार लगाई थी. लेकिन वह फिर भी नहीं माना. उसने मां को भी धमकी देते हुए कहा था कि वह शादी अंकिता से ही करेगा.

लड़की पर कार चढ़ा दी

घरवालों ने अंकिता की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. इसकी जानकारी होते ही प्रिंस भड़क गया. वह अंकिता को फोन करने लगा और उसका जीवन बर्बाद करने की धमकी देने लगा. पिता के मुताबिक, अंकिता गोरखपुर के गंगोत्री देवी महाविद्यालय में पढ़ाई करती है. वह बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. घर से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी होकर वह ऑटो का इंतजार कर रही थी. इसी बीच, प्रिंस वहां कार से आया और उसने गाड़ी को अंकिता के ऊपर चढ़ा दी. इस घटना में अंकिता बुरी तरह जख्मी हो गई थी और उसकी मौत हो गई. वहीं, इस दौरान प्रिंस की कार भी अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गई. वह भी घायल हो गया था. गांववालों का कहना है कि प्रिंस के ननिहाल के लोग दंबग प्रवृति के हैं.

अंकिता के मामा ओम प्रकाश यादव ने बताया कि मेरी भांजी की शादी 2025 के नवंबर माह में तय थी. वह नर्स बनना चाहती थी. एसपी डॉ गौरव अग्रवाल ने कहा कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने आरोपी को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button