उत्तर प्रदेशभारत

उन्नाव में नदी पर नहाने गए 5 बच्चे डूबे, 4 की मौत…. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ | UP Unnao many children drown in ganga river died stwn

उन्नाव में नदी पर नहाने गए 5 बच्चे डूबे, 4 की मौत.... परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गंगा नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गंगा में नहाते समय पांच बच्चे गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों ने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि 5 बच्चों में से चार बच्चों की मौत हो गई, हालांकि रेस्क्यूक के दौरान एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. सभी बच्चों की उमर सात साल से लेकर दस साल के बीच बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां बिल्डिंग 16 बीघा के रहने वाले 5 बच्चे नहाने के लिए चंदनघाट पर गए थे. इन बच्चों में 10 साल की नाजिया, 10 साल का नाजिर, 07 साल का राजाबाबू, 8 साल का रियाज और 10 का मुनाजिर शामिल थे. बच्चे नहाने के लिए अपने घर से निकलकर गंगा नदी पर बने चंदन घाट पर पहुंचे. नहाते वक्त अचानक बच्चे डूबने लगे.

शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े

बच्चे जब डूबने लगे तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया, उनकी चीखें सुनकर आस-पास मौजूद लोग भाकर तुरंत बच्चों को बचाने के लिए पहुंचे. बच्चों को पानी से बाहर निकालकर लोगों ने तुरंत पास के हॉस्पिटल में बच्चों को पहुंचाया. डॉक्टर्स ने इमरजेंसी में बच्चों को ट्रीटमेंट दिया लेकिन उनमें से चार बच्चों की पहले ही मौत हो गई थी. डॉक्टर्स ने 4 बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक बच्चे को बचा लिया गया है. फिलहाल उसे हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.

एक ही परिवार के थे सभी बच्चे

बता दें कि मृतक बच्चे एक ही संयुक्त परिवार से थे और अकसर साथ में खेलने के लिए जाया करते थे. उनके परिजन सलमान और मैरून ने बताया कि बच्चे घर से खेलने का बोलकर निकले ते. उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि बच्चे नदी पर चले जाएंगे. उन्हें पता नहीं कि ये हादसा कैसे हो गया. जब उन्हें पता चला तो वह नदी पर पहुंचे और वहां पर बच्चों को जाल डालकर बाहर निकाला गया है लेकिन वह सिर्फ एक ही बच्चे को बचा सके.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button