उत्तर प्रदेशभारत

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी, यहां चेक करें शेड्यूल | Uttarakhand Board 10th and 12th practical exam date released check schedule here

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी, यहां चेक करें शेड्यूल

जल्द ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की जाएगी. Image Credit source: PTI

उत्तराखंड विद्यालय परीक्षा परिषद हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू करेगा. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा परिषद ने बोर्ड एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी है. उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे 30 अप्रैल 2024 तक जारी किए जाएंगे.

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने इसकी घोषणा की है. इसके अलावा, उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने कहा है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य सरकार वर्ष 2024 के लिए अवकाश कैलेंडर जारी करेगी, बोर्ड परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बोर्ड मार्च तक बोर्ड परीक्षाएं पूरी करने की कोशिश कर रहा है.

यूबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का मॉडल पेपर भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in से माॅलड पेपर डाउनलो कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – कैसे करें बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी? यहां जानें टिप्स

यहां मिलेगा टाइम टेबल

  • यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 10वीं बोर्ड परीक्षा/ 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट पर क्लिक करें. (जारी होने के बाद)
  • टाइम टेबल आपसी स्क्रीन पर आ जाएगा. अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

2023 में उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 85.17 फीसदी था, जबकि कक्षा 12वीं में कुल 80.98 प्रतिशत स्टूडेंट सफल हुए थे. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा लिए कुल 2,59,437 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 1,32,115 और 12वीं की परीक्षा के लिए 1,27,236 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा संबंधी अधिकन जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड, यूपी बोर्ड, बिहार बोर्ड और झारखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button