लाइफस्टाइल
आलिया भट्ट : आलिया भट्ट को बांधनी साड़ी का बहुत शौक है. एक इंटरव्यू के दौरान वो यह भी कह चुकी है कि साड़ी इस दुनिया का सबसे कंफर्टेबल और खूबसूरत ड्रेस है. अब इस साड़ी में ही देख लें जिसमें पिंक और ग्रीन कलर की बांधनी प्रिंट की साड़ी में एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ माथे पर छोटा सा मांग टीका लगाया है और कोई भी ज्वेलरी कैरी नहीं की है.

शिल्पा शेट्टी: शिल्पा शेट्टी का बांधनी साड़ी लुक तो खूब चर्चा में रहा. उन्होंने सिंपल साड़ी की जगह धोती स्टाइल साड़ी कैरी की है, जिसमें पीले रंग पर लाल रंग के डॉट्स बने है.