आगरा में बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, पांच लोगों की मौत | car accident in agra after hitting divider five people died


सांकेतिक तस्वीर
आगरा में रविवार को एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि वे लोग शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा से बिहार के देवरिया जा रहे थे. इसी दौरान एत्मादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर कुबेरपुर मोड़ के पास कार हादसे का शिकार हो गई, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी.
एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा कि आगरा में तेज रफ्तार कार पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. कार चालक नशे में था.
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि वे लोग ग्रेटर नोएडा से आ रहे थे और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के देवरिया जा रहे थे.
ये भी पढ़ें
हादसे की जांच जारी
एसीपी ने कहा कि उस कार के पीछे मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों ने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और मृतकों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया है. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.