उत्तर प्रदेशभारत

आकाश आनंद को मिली मायावती से माफी, BSP में होगी वापसी; उत्तराधिकारी को लेकर खत्म किया सस्पेंस

आकाश आनंद को मिली मायावती से माफी, BSP में होगी वापसी; उत्तराधिकारी को लेकर खत्म किया सस्पेंस

मायावती और आकाश आनंद.

भतीजे आकाश आनंद की ओर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे जाने के कुछ देर बाद मायावती ने भी सोशल मीडिया के जरिए उनकी माफी स्वीकार कर ली. उन्होंने कहा कि बीएसपी पार्टी और आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मेरी ओर से किसी को उत्तराधिकारी बनाने का फिलहाल कोई सवाल ही नहीं उठता है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी आकाश की ओर से माफी मांगे जाने के बाद सिलसिलेवार सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें पार्टी में लिए जाने का फैसला लिया गया है, लेकिन उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ की वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है.

एक और मौका दिए जाने का फैसलाः मायावती

उन्होंने कहा, “आकाश आनंद की ओर से X पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने और सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी और आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का फैसला लिया गया है.”

ये भी पढ़ें

पार्टी के उत्तराधिकारी को लेकर स्थिति साफ करते हुए मायावती ने कहा, “वैसे अभी मैं स्वस्थ्य हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ्य रहूंगी, मान्यवर कांशीराम जी की तरह, पार्टी और इससे जुड़े आंदोलन के लिए पूरे जी-जान तथा तन्मयता से समर्पित रहकर काम करती रहूंगी. ऐसे में मेरी ओर से उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. मैं अपने निर्णय पर अटल हूं और रहूंगी भी.”

आकाश के ससुर को कोई माफी नहींः मायावती

आकाश को आगे के लिए आगाह करते हुए मायावती ने कहा, “पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने और आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर लोगों से लगातार संपर्क करता रहा है.” उन्होंने आगे कहा, आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है.”

आकाश के ससुर पर सख्ती दिखाते हुए मायावती ने कहा, “हालांकि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं. उन्होंने गुटबाजी समेत कई घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के कैरियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसलिए उनको माफ करने और पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं पैदा होता है.”

इससे पहले आज रविवार को आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मायावती से माफी मांगते हुए पार्टी में फिर से वापसी की मांग की थी. आकाश ने कहा था, “बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की चार बार रहीं मुख्यमंत्री मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श मानता हूं. साथ ही आज मैं यह प्रण भी लेता हूं कि बीएसपी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा.”

आकाश ने यह भी कहा, “कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीय बहनजी ने मुझे पार्टी से बाहर कर दिया. अब आगे यह भी सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा.”



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button